राहुल गांधी के ‘सामंती व्यवहार’ के कारण निर्वाचित सांसदों को गंभीर चोटें आईं: धर्मेंद्र प्रधान

राहुल गांधी के ‘सामंती व्यवहार’ के कारण निर्वाचित सांसदों को गंभीर चोटें आईं: धर्मेंद्र प्रधान

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 05:11 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 05:11 PM IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता के ‘अहंकार, अधिकार की भावना और सामंती व्यवहार’ ने निर्वाचित सांसदों को गंभीर चोटें पहुंचाई हैं और उनकी जान को खतरा पैदा किया है।

संसद परिसर में बृहस्पतिवार को विपक्ष और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सदस्यों के बीच हुई झड़प में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसदों के सिर में चोटें आईं और उन्हें स्थानीय राम मनोहर लोहिया अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया।

प्रधान ने कहा, “क्या राहुल गांधी कभी बड़े होंगे? संसद उनकी जागीर नहीं है। उनके अहंकार, अधिकार की भावना और सामंती व्यवहार ने आज (बृहस्पतिवार को) निर्वाचित सांसदों को गंभीर चोटें पहुंचाई हैं और उनकी जान को खतरा पैदा किया है।”

प्रधान ने ‘एक्स’ पर ‘पीटीआई’ का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “मैं उनके व्यवहार और नखरों की कड़ी निंदा करता हूं। उनकी बचकानी हरकत की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। उन्हें कम से कम माफी तो मांगनी ही चाहिए।”

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगने के बाद संसद से अस्पताल लाया गया।

चिकित्सक ने बताया, “सारंगी के सिर से बहुत खून बह रहा था। उनके माथे पर गहरा घाव था और उन्हें टांका लगाना पड़ा। जब उन्हें लाया गया तो उनका रक्तचाप बहुत अधिक था।”

डॉ. शुक्ला ने बताया, “राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि, अस्पताल लाए जाने के समय सांसद पूरी तरह होश में थे। उनका भी रक्तचाप बढ़ गया था।”

आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि दोनों सांसदों को रक्तचाप, दर्द और बेचैनी को नियंत्रित करने के लिए दवा दी गई है, जबकि सिर का सीटी स्कैन और हृदय संबंधी जांच की जा रही है।

चिकित्सक ने बताया, “दोनों आईसीयू में हैं। हम उन्हें स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।”

प्रधान ने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “प्रताप सारंगी जी और मुकेश राजपूत जी का हालचाल जानने के लिए आरएमएल अस्पताल गया। उनके सिर में चोट लगी है।”

उन्होंने कहा कि हाथापाई और धमकी का हमारे ‘लोकतंत्र के मंदिर’ में कोई स्थान नहीं है।

प्रधान ने कहा कि संसदीय शालीनता के प्रति इस तरह का घोर तिरस्कार नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता।

मंत्री ने कहा, “राहुल गांधी ने एक बार फिर हमारे संसदीय मूल्यों की गरिमा को गिराया है।”

बीआर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई झड़प में पूर्व मंत्री सारंगी घायल हो गए।

भाजपा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर वरिष्ठ सदस्य को धक्का देने का आरोप लगाया, हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश