Viral statement of Rahul Gandhi in Belgium : नई दिल्ली। देश में एक ओर जहां जी20 का माहौल बना हुआ है। बड़े देशों के ताकतवर नेता भारत पहुंच रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूरोप यात्रा पर हैं। बेल्जियम के ब्रसेल्स प्रेस क्लब में अंतरराष्ट्रीय मीडिया को संबोधित राहुल गांधी ने कई सवालों के जवाब दिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत के लोकतांत्रित संस्थाओं पर पर चौतरफा हमला हो रहा है और देश के लोकतांत्रिक ढांचे को दबाने की कोशिश पर यूरोपीय संघ के हलकों में भी चिंता है।
Viral statement of Rahul Gandhi in Belgium : इसी बीच राहुल गांधी का चीन से जुड़ा एक बयान भी सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि चीन ग्रह का एक विशेष दृष्टिकोण प्रस्तावित कर रहा है। वे ‘बेल्ट एंड रोड’ का विचार मेज पर रख रहे हैं। चीनी ऐसा करने में सक्षम हैं क्योंकि वे वैश्विक उत्पादन का केंद्र बन गए हैं। मुझे हमारी ओर से कोई वैकल्पिक दृष्टिकोण आता नहीं दिख रहा है। चुनौती यह है: क्या हम एक वैकल्पिक दृष्टिकोण प्रदान कर सकते हैं जहां हम राजनीतिक और आर्थिक स्वतंत्रता के साथ लोकतांत्रिक परिस्थितियों में उत्पादन कर सकें?
China is proposing a particular vision of the planet. They are putting on the table the idea of the 'Belt and Road'. The Chinese are able to do that because they have become a center of global production. I don't see an alternative vision coming from our side.
The challenge is:… pic.twitter.com/AbjYN8hTec
— Congress (@INCIndia) September 8, 2023
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूरोप के तीन देशों के अपने दौरे की शुरुआत गुरूवार को ब्रसेल्स में यूरोपीय संसद के कुछ सदस्यों के साथ एक मीटिंग के जरिए की। राहुल गांधी 11 सितंबर को नॉर्वे जाएंगे, जहां वह राजधानी ओस्लो में सांसदों से मुलाकात करेंगे। वह अनिवासी भारतीयों से भी मिलेंगे और ओस्लो विश्वविद्यालय में एक बैठक में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी का जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के एक दिन बाद 12 सितंबर की रात स्वदेश लौटने का कार्यक्रम है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बाइक पर प्याज बम लेकर जा रहे थे युवक, अचानक…
3 hours ago