बीते 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप सकता- राहुल गांधी

बीते 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई, बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था का सच नहीं छुप सकता- राहुल गांधी

  •  
  • Publish Date - August 19, 2020 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा प्रहार किया है। राहुल गांधी ने बुधवार को एक खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि पिछले 4 महीनों में करीब दो करोड़ लोगों की नौकरियां चली गईं और अब ‘अर्थव्यवस्था के सर्वनाश’ का सत्य देश से नहीं छिप सकता।

पढ़ें- अब नहीं लगेगा कोई लॉकडाउन, बाजारों को फुल टाइम खोलने पर किया जा रहा विचार, कृषि मंत्री का बड़ा बयान

राहुल ने ट्वीट किया कि, ‘‘पिछले चार महीनों में करीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाईं हैं। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।’’

पढ़ें- मुंबई पुलिस ने सुशांत केस की जांच नहीं की, सिर्फ इंक्वायरी की- सुप्…

रणदीप सुरजेवाला ने भी इसी विषय पर दावा किया, ‘‘अब सच्चाई जग जाहिर है। केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में 1.90 करोड़ नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई। अकेले जुलाई माह में 50 लाख नौकरी गई। खेती और निर्माण क्षेत्र में 41 लाख लोगों की नौकरी गई। भाजपा ने देश की रोजी-रोटी पर ग्रहण लगाया।’’

पढ़ें- कोरोना की मार, इन कर्मचारियों के वेतन भत्तों में 50 फीसदी कटौती, आद.

राहुल गांधी और सुरजेवाला ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के बीच अप्रैल से अब तक 1.89 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।

पढ़ें- सुशांत केस में बड़ा फैसला, अब CBI करेगी जांच, SC ने बिहार सरकार के …

‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनामी’ (सीएमआईई) के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। इसमें कहा गया है कि पिछले महीने यानी जुलाई में करीब 50 लाख लोगों ने नौकरी गंवाई है।