राहुल गांधी को मानहानि केस में जमानत, ‘सभी मोदी चोर’ वाले बयान से फंसे थे

राहुल गांधी को मानहानि केस में जमानत, 'सभी मोदी चोर' वाले बयान से फंसे थे

  •  
  • Publish Date - July 6, 2019 / 10:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

मुंबई। राहुल गांधी को मानहानि मामले में जमानत मिल गई। पटना हाईकोर्ट ने उन्हें 10 हुजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।

पढ़ें- दिल्ली में दरिंदगी की हद, निर्भया जैसी घटना से लोगों में पनप रहा आक..

दरअसल मानहानि का ये केस राहुल के उस बयान पर दर्ज किया गया था जब लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में राहुल ने बयान दिया था कि ‘सभी मोदी चोर’ हैं। राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था, ‘आखिर सभी चोरों का नाम मोदी क्यों होता है? इस दौरान राहुल गांधी ने भगोड़े उद्योगपतियों नीरव और ललित मोदी का उदाहरण देते हुए इसका जिक्र किया था। राहुल गांधी ने कहा था, ‘सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं.’

पढ़ें- 7th Pay Commission Budget 2019: कर्मचारियों को झटका, न्यूनतम वेतनम…

जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि संविधान बचाने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इसके लिए जहां भी जरूरत पड़ेगी, मैं वहां वहां जाता रहूंगा। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जो भी आरएसएस और नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा होगा, वह उनके विचारधारा के खिलाफ होगा। कोर्ट केस उनके गाल पर तमाचा है। मेरी लड़ाई संविधान, गरीबों और किसानों को बचाने की है।

पढ़ें- दिल्ली में दरिंदगी की हद, निर्भया जैसी घटना से लोगों में पनप रहा आक…

तीज और हरेली में अवकाश घोषित

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/L-6Plgid_Ig” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>