राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बात ‘मेक इन इंडिया’ की लेकिन अमल होता है ‘बाय फ्रॉम चाइना’ पर | Rahul Gandhi's attack on central government, talk of 'Make in India' but gets implemented on 'By From China'

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बात ‘मेक इन इंडिया’ की लेकिन अमल होता है ‘बाय फ्रॉम चाइना’ पर

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बात ‘मेक इन इंडिया’ की लेकिन अमल होता है ‘बाय फ्रॉम चाइना’ पर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: June 30, 2020 12:42 pm IST

नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले वर्षों में चीन से आयात बढ़ने को लेकर मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ की बात होती है, लेकिन ‘बाय फ्रॉम चाइना’ यानि की चीन से खरीदने पर अमल किया जाता है। इसके साथ ही उन्होने मनमोहन सिंह सरकार के समय भारत के कुल आयात में चीन की हिस्सेदारी घटने और नरेंद्र मोदी सरकार में चीन की हिस्सेदारी कथित तौर पर बढ़ने से जुड़ा एक ग्राफ भी शेयर किया।

ये भी पढ़ें: पीएम का संबोधन : प्रधानमंत्री अन्न योजना का विस्तार नवंबर तक, 80 कर…

बता दें कि इन दिनों लद्दाख में गलवान घाटी पर भारत और चीन के बीच हुई झड़प के पर दोनों देशों के बीच गतिरोध चल रहा है। गत 15-16 जून की रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। चीनी पक्ष को भी नुकसान उठाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम संबोधन, अनलॉक-2 से जुड़ी जानकारी……

 
Flowers