Rahul Gandhi in Jhansi: झांसी। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में राहुल गांधी और अखिलेश यादव झांसी पहुंचे। उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की। अपने संबोधन में कहा कि पहली बार यह इलेक्शन संविधान को बचाने के लिए हो रहा है। इस दौरान मंच पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में लोगों से आगे कहा कि जो भी लोगों को मिला है, गरीबों को, मजदूरों, किसानों, पिछड़ो, दलितों, आदिवासियों को वो इस संविधान ने आपको दिया है। इस संविधान के बिना हिन्दुस्तान के गरीब लोग कही के नहीं रहेंगे। जिस दिन संविधान चला गया। उस दिन आपका जमींन का हक़ गया। आरक्षण गया, पब्लिक सेक्टर, सारा का सारा चला जाएगा।
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "For the first time, the election is about saving the Constitution. Whatever poor, farmers, labourers, backwards, Dalits, Tribals, minorities, poor general cast people have, has been provided by this book (Constitution). The INDIA alliance,… pic.twitter.com/34di73lr4d
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
राहुल गांधी ने आगे कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर झांसी में छाता लटका दिए गए हैं। ऐसे स्मार्ट सिटी बनती है तो इंडिया गठबंधन तो हर सिटी में छाता लटका देगा। साथ में राहुल गांधी बोले कि हम 4 जून को हिंदुस्तान के गरीब किसानों का कर्ज माफ करने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में कहा कि 4 जून को हम हिंदुस्तान के गरीब किसानों का कर्जा माफ करने जा रहे हैं। जैसे हमने यूपीए की पहली सरकार में किया था। उसी तरह फिर करेंगे। इंडिया गठबंधन सरकार करोड़ों युवाओं और महिलाओं को लखपति बनाएगा।
Rahul Gandhi in Jhansi: राहुल ने कहा कि अग्निवीर योजना को हम फाड़कर कचड़े में फेंक देंगे, हम शहीदों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मुफ्त अनाज योजना कांग्रेस की सरकार लेकर आई थी। हमारी सरकार बनने पर हम इसके तहत और अधिक, अच्छी क्वालिटी का राशन देंगे। राहुल ने लोगो से कहा कि गरीबों, किसानों, कमजोर लोगों की सरकार बननी चाहिए, अंबानी-अदाणी की सरकार हटाई जानी चाहिए।