नई दिल्ली : Rahul Gandhi Visit Maharashtra : कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर के दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी दिसंबर महीने की शुरुआत में परभणी में हुई हिंसा में मारे गए 2 लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा की प्रदेश इकाई ने राहुल गांधी के इस दौरे को नौटंकी करार दिया है। मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किया गया था। इसके बाद हिंसा भड़क उठी थी।
Rahul Gandhi Visit Maharashtra : कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की ओर से साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो गई थी और वाकोडे की विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मृत्यु हुई थी। आरोप लगाए गए हैं कि सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हत्या की गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिखा।
Rahul Gandhi Visit Maharashtra के बारे में क्या जानकारी है?
राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी शहर का दौरा करेंगे, जहां वे हिंसा में मारे गए 2 लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे। इस हिंसा के बाद पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
परभणी में हुई हिंसा में कितने लोग मारे गए थे?
परभणी में हुई हिंसा में दो लोग मारे गए थे – सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे।
क्या आरोप हैं सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत को लेकर?
आरोप है कि सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में हत्या की गई, हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से कोई प्रताड़ना की बात नहीं की थी।
भाजपा ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर क्या कहा?
भाजपा की प्रदेश इकाई ने राहुल गांधी के परभणी दौरे को नौटंकी करार दिया और इसे राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित बताया।
राहुल गांधी किसके परिवारों से मुलाकात करेंगे?
राहुल गांधी सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवारों से मुलाकात करेंगे।
Follow us on your favorite platform: