Rahul Gandhi Will Meet CM Kejriwal Family

Rahul Gandhi Will Meet CM Kejriwal Family : सीएम केजरीवाल के परिजनों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी!… कानूनी सहायता की करेंगे पेशकश

Rahul Gandhi Will Meet CM Kejriwal Family : सूत्रों का कहना है कि राहुल आज केजरीवाल के परिवार से मिलेंगे और कानूनी सहायता की पेशकश करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2024 / 08:33 AM IST
,
Published Date: March 22, 2024 8:33 am IST

नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरूवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमा गई है। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज आप देश व्यापी प्रदर्शन करने जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों ने दावा किया है कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल के परिजनों से बात की है और उनका साथ देने की बात कही है। सूत्रों का कहना है कि राहुल आज केजरीवाल के परिवार से मिलेंगे और कानूनी सहायता की पेशकश करेंगे। राहुल की कोशिश केजरीवाल से मिलने की भी रहेगी।

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana Update: महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं का सम्मान समारोह.. BJP महिला मोर्चा की तरफ से होगा अभिनन्दन

पूछताछ के बाद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार

बता दें कि, गुरूवार की शाम को सीएम आवास पर ED की टीम ने दबिश दी और शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल से पूछताछ शुरू की। इसके बाद रात को ही ED की टीम ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दिल्ली सरकार के सामने नेतृत्व संकट का सवाल खड़ा हो गया। चर्चा आम हो गई कि मुख्यमंत्री जेल गए तो दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा। हालांकि, आप ने एक हस्ताक्षर कैंपेन चलाया था, जिसमें 90 प्रतिशत लोगों ने यह कहा था कि जेल से ही मुख्यमंत्री दिल्ली का शासन संभालेंगे।

यह भी पढ़ें : AAP Protest Against BJP : सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप का देश व्यापी प्रदर्शन आज, भाजपा मुख्यालय का करेगी घेराव 

जेल से सरकार चलाएंगे केजरीवाल

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप के बड़े नेता मुखर रहे हैं और कह रहे हैं कि, केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे। हालांकि, आप के कई विधायक ऊहापोह की स्थिति में रहे कि उन्हें मुख्यमंत्री निवास तक जाना है या नहीं। उन्हें अपने घरों में नजरबंद होने का भी संशय रहा। आम आदमी पार्टी में यह भी चर्चा आम रही कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सूत्रों की माने तो मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन, संजय सिंह के जेल में होने से मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ही कद्दावर नेता बनकर उभरे हैं। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी सत्ता संभाल सकती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers