Rahul Gandhi will celebrate father Rajiv Gandhi birthday : नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लेह लद्दाख के अपने दौरे को बढ़ा दिया है। राहुल अब 25 अगस्त तक लेह लद्दाख में रहेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल 20 अगस्त को अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी का जन्मदिन पेंगोंग झील में मनाएंगे और अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
दरअसल, पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लद्दाख का दौरा अब 25 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी 20 अगस्त को पैंगोंग झील के किनारे अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी का जन्मदिन मनाएंगे। वहीं 5 अगस्त, साल 2019 को अनुच्छेद 370 और 35 (ए) को हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर को 2 केंद्र शासित प्रदेशों, लद्दाख और जे-के में विभाजित किए जाने के बाद से राहुल गांधी की यह पहली लद्दाख यात्रा है। अपने प्रवास के दौरान वह करगिल मेमोरियल भी जाएंगे और युवाओं से बातचीत करेंगे।
सूत्र ने आगे बताया कि राहुल गांधी लेह में एक फुटबॉल मैच भी देखेंगे। वह अपने कॉलेज के दिनों में फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। वहीं राहुल गांधी 25 अगस्त को 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी)-कारगिल चुनाव की बैठक में भी हिस्सा लेंगे।
Rahul Gandhi will celebrate father Rajiv Gandhi birthday : इसके अलावा कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 10 सितंबर, 2023 को होने वाले कारगिल परिषद चुनावों के लिए बीजेपी के खिलाफ चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया है। बता दें राहुल गांधी कल गुरुवार (17 अगस्त) को लद्दाख पहुंचे और लेह हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार वेलकम भी किया।