नई दिल्लीः Salary of truck drivers in America कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका की यात्रा में हैं। उन्होंने अमेरिका में भारतीय मूल के एक ड्रक ड्राइवर के साथ वॉशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक की यात्रा की। इस दौरान उन्होंने ट्रक ड्राइवर से लंबी बातचीत की और उनके रोजमर्रा के जीवन के बारे में जाना। कांग्रेस नेता उस समय चौंक गए जब उन्होंने ट्रक ड्राइवरों की सैलरी सुनी। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वो 4-5 लाख रुपये महीना तो आसानी से कमा लेता है। ये पढ़कर आप भी हैरान हो गए होंगे कि क्या सच में वहां के ट्रक डाइवरों को इतनी सैलरी मिलती है। तो चलिए इस रिपोर्ट के जानते हैं।
Read More : यहां के उप राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट में निजी परिवाद दायर, महात्मा गांधी के खिलाफ की थी ऐसी टिप्पणी
Salary of truck drivers in America दरअसल, अमेरिका में भारत के मुकाबले हर प्रोफेशन में सैलरी 10 गुना से भी ज्यादा है। चाहे वो टीचर, ड्राइवर, बैंकर, आर्मी या फिर डिलीवरी ब्वॉय ही क्यों न हो। सभी की सैलरी यहां की तुलना में ज्यादा है। अगर अमेरिका और भारत में ड्राइवरों की सैलरी की तुलना करें अमेरिका में एक ट्रक ड्राइवर की औसतन सालाना सैलरी 83332 डॉलर (यानी 68,66,431 रुपये) है। जो महीने के हिसाब से साढ़े 5 लाख रुपये से भी ज्यादा होती है। वहीं अमेरिका में कार ड्राइवर की सालाना सैलरी $29,250 यानी (24 लाख रुपये) है, जो हर महीने दो लाख रुपये होती है। जबकि भारत में एक ट्रक ड्राइवर का वेतन औसतन 30 हजार से 40 हजार रुपये है। जबकि कार ड्राइवर की औसतन सैलरी 20 हजार रुपये महीने है।
अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी ने वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क तक करीब 190 किलोमीटर का सफर ट्रक से तय किया। इस दौरान राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर तेजिंदर गिल से पूछा कि कितना कमा लेते हो? ड्राइवर ने बताया कि आराम से महीने में 4-5 लाख रुपये बन जाता है। अगर ट्रक अपना हो तो फिर भारत के हिसाब से महीने में 8 लाख रुपये बन जाता है। ये सुनकर राहुल भी हैरान हो जाते हैं, वे कहते हैं कितना.. 8 लाख रुपये महीना।
भारत में औसतन कूरियर यानी डिलीवरी ब्वॉय की सैलरी 18 हजार रुपये है। कुछ डिलीवरी एजेंट को करीब 73.50 रुपये घंटे के हिसाब से भी पेमेंट मिलता है। जबकि अधिकतम सालाना 3.93 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है। जबकि दुनिया के सबसे अमीर देश अमेरिका में डिलीवरी ब्वॉय की सालाना सैलरी $35,487 (करीब 29 लाख रुपये) है। महीने के हिसाब देखें तो अमेरिका में एक कूरियर ब्वॉय करीब 2.40 लाख रुपये कमाता है। यहां भी कुछ कंपनियां घंटे के हिसाब से भुगतान करती हैं। अमेरिका में डिलीवरी ब्वॉय को एक घंटे के लिए करीब 18 डॉलर यानी (1,482 रुपये) मिलता है।
"कितना कमा लेते हो?"
"कुछ गाने बजा लें? सिद्धू मूसेवाला के?"
"हम ट्रक वालों के कारण ही मैन्युफैक्चरर्स का काम चलता है।”
अमेरिका में एक भारतीय ड्राइवर के साथ ट्रक यात्रा, उनके अनुभव और कहानियां!
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/AxWYEHoka7 pic.twitter.com/KQ8OJq8Vrg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2023