Bharat jodo yatra: इन दिनों कांग्रेस के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी। इस दौरान ये यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी। इसके लिए हर राज्य में कांग्रेस के नेता औ कार्यकर्ता जोरो-शोरो यात्रा की स्वागत की तैयारी कर रहे है। राहुल गांधी की यात्रा का समापन कश्मीर में होगा। राहुल की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों तमिलनाडु में है। इस यात्रा में हर वर्ग के लोग जुड़ रहे है। साथ ही यात्रा में भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे है।
ये भी पढ़ें- गंगा किनारे काला चश्मा पहनना पड़ा भारी, साधु-संत ने की कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
Bharat jodo yatra: पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जब तमिलनाडु में पहुंची, उस दौरान राहुल गांधी से मिलने मनरेगा में काम कर रही कुछ महिलाएं पहुंची। राहुल गांधी ने इन सभी महिलाओं से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। राहुल गांधी जब महिलाओं से बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान एक महिला ने राहुल गांधी की शादी कराने की पेशकश कर दी। महिला की इस बात पर राहुल गांधी झेंप गए लेकिन खुश भी नजर आए। महिलाओं से राहुल गांधी की बातचीत का एक फोटो भी कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश ने ट्वीट किया है। इसके साथ ही जयराम रमेश ने मुलाकात का पूरा किस्सा भी ट्वीट कर बताया है।
ये भी पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर लॉन्च होगी 56 इंच की थाली, जीत सकते है साढ़े 8 लाख रूपए और ट्रिप, बस करना होगा ये काम
Bharat jodo yatra: हालांकि ये किस्सा यात्रा के तीसरे दिन का है। 10 सितंबर को जब राहुल की यात्रा तमिलनाडु में थी ये किस्सा भी उसी दिन का है। जयराम रमेश ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, “भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन का एक मजेदार पल। राहुल गांधी की आज दोपहर मार्तंडम में महिला मनरेगा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान एक महिला ने कहा कि वे जानती हैं कि राहुल गांधी तमिलनाडु से प्यार करते हैं और वे उनकी शादी एक तमिल लड़की से करने के लिए तैयार हैं। राहुल गांधी सबसे ज्यादा खुश लग रहे हैं और यह फोटो इसे दिखाता है।” गौरतलब है कि राहुल की यात्रा को एक हफ्ता पूरा हो चुका है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
A hilarious moment from day 3 of #BharatJodoYatra
During @RahulGandhi’s interaction with women MGNREGA workers in Marthandam this afternoon, one lady said they know RG loved Tamil Nadu & they’re ready to get him married to a Tamil girl! RG looks most amused & the photo shows it! pic.twitter.com/0buo0gv7KH
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 10, 2022
असम: सड़क हादसे में अमेरिकी पर्यटक की मौत
6 hours ago