‘खेती बचाओ यात्रा’ के दौरान सोफा लगे ट्रैक्टर पर बैठकर ट्रोल हुए राहुल गांधी, लोगों ने मीम शेयर कर कहा- ‘भारत का Mr Bean’

'खेती बचाओ यात्रा' के दौरान सोफा लगे ट्रैक्टर पर बैठकर ट्रोल हुए राहुल गांधी, लोगों ने मीम शेयर कर कहा- 'भारत का Mr Bean'

  •  
  • Publish Date - October 5, 2020 / 12:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नई दिल्ली: किसान कानून को लेकर पंजाब और हरियाणा में विरोध लगातार जारी है। इस कानून के विरोध में पंजाब कांग्रेस ने तीन दिवसीय ‘खेती बचाओ यात्रा’ निकाली है, जिसकी अगुवाई पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। रविवार को ‘खेती बचाओ यात्रा’ का शुभारंभ किया गया, इस दौरान राहुल गांधी और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ट्रैक्टर में बैठे दिखाई दिए। लेकिन ट्रैक्टर पर जहां दोनों नेता बैठे थे, वहां सीट की जगह पर एक सोफा सेट किया गया था। अब इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स राहुल गांधी को ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं ‘भारत का मिस्टर बीन’।

Read More: दुनिया की सबसे बड़ी सुरंग के शुभारंभ से थर्राया ड्रैगन, दी गीदड़भभकी, कहा- ‘अटल टनल’ को खराब कर देगी चीनी सेना

@iamvenkatesh012 ने मीम शेयर करते हुए कहा, “यह मिस्टर बीन का भारतीय वर्जन है, पर मैं अभी भी असमंजस में हूं कि इनमें से कौन बेहतर है? रॉवन एटकिंसन – मिस्टर बीन। राहुल गांधी – मिस्टर पप्पू।” @Manojkumar18877 ने इसी मीम को शेयर करते हुए लिखा- मिस्टर बीन और मिस्टर डस्टबिन।

Read More: नोट बांटने के वीडियो पर मंत्री बिसाहूलाल लाल की सफाई, कहा- आचार संहिता लगने से पहले कन्या पूजन कर दिए थे पैसे

@pradeep274011 ने कहा, “कॉमेडी में बेहतर कौन है? मिस्टर बीन के लिए लाइक करें। राहुल के लिए रीट्वीट करें।” @Archana_says_ के हैंडल से कहा गया- मिस्टर बीन कम से कम मनोरंजन तो कर रहे थे। हम इसकी निंदा करते हैं।

Read More: ‘हेपेटाइटिस-सी’ वायरस की खोज करने वाले तीन वैज्ञानिकों को मिला नोबेल पुरस्कार, जनिए ये बातें