Rahul on Modi and BJP : राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बताई अपनी प्राथमिकता, पीएम मोदी और भाजपा पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात

राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बताई अपनी प्राथमिकता, पीएम मोदी और भाजपा पर साधा निशाना, Rahul Gandhi told his priority regarding Jammu and Kashmir

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 01:55 PM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 03:39 PM IST

श्रीनगरः Rahul on Modi and BJP लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन में हमारी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल करना है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकार, लोकतांत्रिक अधिकार उन्हें दिए जाएंगे। आजादी के बाद यह पहली बार हुआ कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। आमतौर पर केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण राज्य बनाए जाते हैं, लेकिन यह पहली बार है कि कोई राज्य केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। हमारी प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें। जम्मू-कश्मीर के लोगों को मेरा संदेश है, हम आपकी हरसंभव मदद करेंगे। कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ है। हम समझते हैं कि आप बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। इस कठिन दौर और हिंसा को हम खत्म करना चाहते हैं।


Read More : Jabalpur News: घर पर सो रहे परिवार पर बदमाशों ने लाठी डंडो से किया हमला, पति-पत्नी समेत बेटे को आई गंभीर चोट, जानें क्या है मामला 

Rahul on Modi and BJP इससे पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘जब देश के अलग-अलग राज्यों में चुनाव की घोषणा हुई, तो मैंने खरगे जी से मुलाकात की। फिर हमने तय किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर जाना चाहिए, क्योंकि हम देश के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व सबसे जरूरी है। हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद ये पहली बार हुआ है, जब किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।’

Read More : Atala Case: अटाला मस्जिद को मंदिर बताकर पूजा की मांग, दो सितंबर को होगी अगली सुनवाई 

मैं आपका डर मिटाना चाहता हूं: राहुल गांधी

श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि जिस डर में आप जीते हो, इसको मैं पूरी तरह से मिटाना चाहता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोगों को क्या सहना पड़ता है। राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता की इज्जत के साथ होगा, क्योंकि आपने अपनी पूरी जिंदगा कांग्रेस पार्टी को बढ़ाने में और भारत की रक्षा करने में गुजार दी।

 

‘पीएम मोदी के आत्मविश्वास को हिला दिया’

श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान INDIA गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को हिला दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि “नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी ने नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन, प्रेम, एकता और सम्मान की विचारधारा ने पराजित किया है।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp