राहुल गांधी 12 जून को वायनाड की यात्रा करेंगे

राहुल गांधी 12 जून को वायनाड की यात्रा करेंगे

  •  
  • Publish Date - June 10, 2024 / 05:33 PM IST,
    Updated On - June 10, 2024 / 05:33 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 10 जून (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 12 जून को केरल के वायनाड का दौरा कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल करने के कुछ दिन बाद उनकी यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाकपा उम्मीदवार एनी राजा को 3,64,422 मतों के अंतर से हराया।

गांधी वायनाड का दौरा ऐसे समय कर रहे हैं, जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह यह सीट छोड़ देंगे और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पारंपरिक गढ़ रायबरेली का संसद में प्रतिनिधित्व करेंगे।

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेता के दौरे के मद्देनजर फ्रंट का 12 जून को प्रस्तावित राज्य विधानसभा तक विरोध मार्च स्थगित कर दिया गया है।

आबकारी नीति विवाद को लेकर पिनराई विजयन सरकार पर आरोप लगने के तुरंत बाद विपक्षी मोर्चे ने पिछले महीने विरोध मार्च की घोषणा की थी। आरोप है कि राज्य की वामपंथी सरकार ने बार मालिकों के पक्ष में राज्य की आबकारी नीति में संशोधन करने की कोशिश की थी।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप