राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर की यात्रा करेंगे

राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर की यात्रा करेंगे

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 10:08 PM IST

इंफाल, छह जुलाई (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर की यात्रा करेंगे और राज्य के विभिन्न जिलों में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के मेघचंद्र ने कहा कि गांधी विमान से दिल्ली से सिलचर जाएंगे और वहां से जिरीबाम जिले में जाएंगे जहां छह जून को ताजा हिंसा हुई थी।

मेघचंद्र ने कहा, ‘‘गांधी जिले में कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। फिर वह सिलचर हवाई अड्डा लौटेंगे और वहां से इंफाल के लिए उड़ान भरेंगे।’’

उन्होंने कहा कि इंफाल में उतरने के बाद राहुल चुराचांदपुर जिले में पहुंचकर राहत शिविरों में रहने वाले लोगों से बातचीत करेंगे।

उन्होंने कहा कि चुराचांदपुर से गांधी सड़क मार्ग से बिष्णुपुर जिले के मोइरांग पहुंचेंगे और कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। इसके बाद वह इंफाल लौटेंगे जहां राज्यपाल अनुसुइया उइके से उनकी मुलाकात की योजना बनाई जा रही है।

मेघचंद्र ने कहा कि इसके बाद वह राज्य से रवाना हो जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के बाद राहुल की यह पहली मणिपुर यात्रा है जहां की दोनों संसदीय सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।

कांग्रेस विधायक दल के नेता ओ इबोबी सिंह ने कहा, ‘‘पिछले साल तीन मई को हिंसा भड़कने के बाद से गांधी ने दो बार राज्य का दौरा किया है। उन्होंने लोगों के दर्द और दुख के बारे में जानने के लिए राहत शिविरों का दौरा किया था।’’

भाषा संतोष माधव

माधव