नई दिल्ली: ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर के तौर पर एक बार फिर से चुन लिया गया। इस दौरान पीएम मोदी अपनी सीट से उठकर ओम बिरला को बधाई देते गए, इसी बीच राहुल भी बधाई के लिए आएं। (Rahul Gandhi to Om Birla) पीएम ने कहा कि ‘ये बड़े सम्मान की बात है कि आपको एक बार फिर से इस पद के लिए चुन लिया गया है।” इसके बाद पीएम और राहुल ओम बिरला को उनकी कुर्सी तक ले गए।
लोकसभा अध्यक्ष के चुनाम में ओम बिरला के सामने विपक्ष ने के.सुरेश के बीच थे। बिरला और सुरेश ने मंगलवार को एनडीए और विपक्षी गठबंधन भारत के उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था। आज हुए चुनाव में ओम बिरला ने के सुरेश को शिकस्त देते हुए फिर से गद्दी अपने नाम कर ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ”मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं। हम सभी को विश्वास है कि आने वाले पांच सालों में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे। आपके चेहरे की मधुर मुस्कान सदन को भी खुश रखती है। पीएम मोदी ने कहा, 18वीं लोकसभा में दूसरी बार अध्यक्ष पद पर रहना अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
इस दौरान राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनकी कुर्सी तक छोड़कर आए। पीएम मोदी ने इस दौरान राहुल का भी अभिवादन किया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार के पास संख्या है। (Rahul Gandhi to Om Birla) लेकिन विपक्ष भी भारत की जनता की आवाज़ है। राहुल ने कहा, यह बहुत जरूरी है कि विपक्ष की आवाज भी सदन में उठने दी जाए। राहुल ने कहा, विपक्ष आपके काम में मदद करना चाहेगा, मुझे यकीन है कि आप हमें सदन में बोलने देंगे।”
#WATCH | Leader of Opposition, Rahul Gandhi says “We are confident that by allowing the Opposition to speak, by allowing us to represent the people of India, you will do your duty of defending the Constitution of India. I’d like to once again congratulate you and also all the… pic.twitter.com/HU9BYyS7xm
— ANI (@ANI) June 26, 2024
Jharkhand New CM: नतीजों के बाद अब सरकार गठन की…
3 hours agoकार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
3 hours ago