Rahul Gandhi to Om Birla | Om Birla elected Lok Sabha speaker | Rahul Gandhi to Om Birla: स्पीकर ओम बिरला से नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'उम्मीद हैं सदन में बोलने देंगे, हम भी आपकी मदद करेंगे'..

Rahul Gandhi to Om Birla: स्पीकर ओम बिरला से नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘उम्मीद हैं सदन में बोलने देंगे, हम भी आपकी मदद करेंगे’..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ''मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं। हम सभी को विश्वास है कि आने वाले पांच सालों में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे।

Edited By :   Modified Date:  June 26, 2024 / 12:49 PM IST, Published Date : June 26, 2024/12:49 pm IST

नई दिल्ली: ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर के तौर पर एक बार फिर से चुन लिया गया। इस दौरान पीएम मोदी अपनी सीट से उठकर ओम बिरला को बधाई देते गए, इसी बीच राहुल भी बधाई के लिए आएं। (Rahul Gandhi to Om Birla) पीएम ने कहा कि ‘ये बड़े सम्मान की बात है कि आपको एक बार फिर से इस पद के लिए चुन लिया गया है।” इसके बाद पीएम और राहुल ओम बिरला को उनकी कुर्सी तक ले गए।

OM Birla Latest News: ध्वनि मत से लोकसभा के स्पीकर चुने गए गये ओम बिरला.. PM मोदी के साथ खुद राहुल गांधी ने पहुंचाया आसंदी तक, देखें यह Video

Om Birla elected Lok Sabha speaker

लोकसभा अध्यक्ष के चुनाम में ओम बिरला के सामने विपक्ष ने के.सुरेश के बीच थे। बिरला और सुरेश ने मंगलवार को एनडीए और विपक्षी गठबंधन भारत के उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था। आज हुए चुनाव में ओम बिरला ने के सुरेश को शिकस्त देते हुए फिर से गद्दी अपने नाम कर ली है।

पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ”मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं। हम सभी को विश्वास है कि आने वाले पांच सालों में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे। आपके चेहरे की मधुर मुस्कान सदन को भी खुश रखती है। पीएम मोदी ने कहा, 18वीं लोकसभा में दूसरी बार अध्यक्ष पद पर रहना अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

राहुल और पीएम मोदी साथ आए नजर

इस दौरान राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनकी कुर्सी तक छोड़कर आए। पीएम मोदी ने इस दौरान राहुल का भी अभिवादन किया। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘सरकार के पास संख्या है। (Rahul Gandhi to Om Birla) लेकिन विपक्ष भी भारत की जनता की आवाज़ है। राहुल ने कहा, यह बहुत जरूरी है कि विपक्ष की आवाज भी सदन में उठने दी जाए। राहुल ने कहा, विपक्ष आपके काम में मदद करना चाहेगा, मुझे यकीन है कि आप हमें सदन में बोलने देंगे।”

IAS Divya S. Iyer News: महिला कलेक्टर ने नवनिर्वाचित सांसद को लगा लिया गले.. आप भी देखें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये फोटो..

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp