कोरोना वॉरियर्स पर लाठीचार्ज भाजपा सरकार की प्रशासनिक ताकत का घिनौना प्रदर्शन- राहुल गांंधी

कोरोना वॉरियर्स पर लाठीचार्ज भाजपा सरकार की प्रशासनिक ताकत का घिनौना प्रदर्शन- राहुल गांंधी

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 09:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वॉरियर्स की बेरहमी से पिटाई का वीडियो ट्वीट कर एमपी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने इसे शर्मनाक बताते हुए लिखा है कि अपने हक की नौकरी के लिए धरना कर रहे कोरोना वॉरियर्स पर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां भांजी।

पढ़ें- सीएम बघेल ने जशपुर को दी 792 करोड़ 86 लाख की लागत वाले 196 विकास कार्याें की सौगात

राहुल गांधी ने इसे भाजपा सरकार की प्रशासनिक ताकत का घिनौना प्रदर्शन करार दिया।

पढ़ें- किसान हितैषी बिल से डरे हैं कांग्रेस और अन्य दल, इस…

बता दें नीलम पार्क में गुरुवार को पुलिस ने कोरोना वारियर्स पर लाठियां बरसाई थी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोरोना वॉरियर्स के साथ इस तरह के रवैये को शर्मनाक बताया।

पढ़ें- बिजली बिल हाफ से अब तक 38.42 लाख उपभोक्ताओं की जेब …

उन्होंने आगे लिखा है कि  कोरोना वॉरियर्स के साथ इतनी बेहरहमी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो अपनी हक की नौकरी के लिए धरना दे रहे थे।