नई दिल्ली: केंद्र में विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी कई अलग-अलग मुद्दों पर मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही है। इसी कड़ी में सांसद राहुल गांधी ने चीन और भारत के बीच जारी तनाव को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला हे। राहुल गांधी ने कहा है कि चीन के साथ बातचीत केवल मार्च 2020 की यथास्थिति बहाल करने के बारे में होना चाहिए।
Read More: नक्सलियों ने की रेंजर की हत्या, एसपी ने की वारदात की पुष्टि
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि चीन के साथ बातचीत केवल मार्च 2020 की यथास्थिति बहाल करने के बारे में होना चाहिए। पीएम और भारत सरकार ने चीन को हमारी जमीन से बाहर निकालने की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा अन्य ‘बात’ बेकार है।
राहुल ने शुक्रवार सुबह भी भारत-चीन सीमा विवाद मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने सुबह अपने ट्वीट में लिखा था कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया। भारत सरकार इसे वापस हासिल करने की योजना बना रही है? या फिर इसे भी एक “दैवीय घटना बताकर छोड़ा जा रहा है।
The only “talk” to have with China is about restoration of ‘Status Quo Ante’ as of March 2020.
PM & GOI refuse to take responsibility for pushing China out of our land.
All other “talk” is worthless.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 11, 2020