नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर प्रहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने आज घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। बता दें कि मंगलवार को भी पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 11 पैसे महंगा हो कर 81.73 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल के दाम 83.24 रुपए, मुंबई में 88.39 रुपए और चेन्नई में 84.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
Read More: अब किसी भी व्यक्ति को नहीं किया जाएगा क्वारंटाइन! जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश
पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम।’ बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र सरकार पर कोरोना संकट और रोजगार को लेकर भी लगातार निशाना साध रहे हैं। बीते दिनों कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन भी चलाया था।
ज्ञात हेा कि हाल ही में ट्विटर पर राहुल गांधी ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा ‘1 नौकरी, 1000 बेरोजगार…क्या कर दिया देश का हाल’।
Read More: आम जनता के लिए 30 अगस्त तक बंद रहेगा कलेक्टर कार्यालय, निर्देश जारी