कश्मीर से लौटकर राहुल गांधी बोले- हालात सामान्य नहींं, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ​कही ये बात…

कश्मीर से लौटकर राहुल गांधी बोले- हालात सामान्य नहींं, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ​कही ये बात...

कश्मीर से लौटकर राहुल गांधी बोले- हालात सामान्य नहींं, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने ​कही ये बात…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: August 24, 2019 5:48 pm IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया है। वापस लौटते ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर करारा प्रहार किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि राज्य प्रशासन के इस कदम ने साबित कर दिया कि जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य नहीं है। उन्होेने दावा किया है कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मुझे जम्मू—कश्मीर आने का आमंत्रण भेजा था। केंद्र सरकार के फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर में पाबंदी के बावजूद भी घाटी में सबकुछ सामान्य है।

Read More: रेत माफियाओं से पैसे लेते कैमरे में कैद हुए पुलिस के बड़े अधिकारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

राहुल गांंधी ने आगे कहा है कि मै राज्यपाल के ही बुलावे पर ही जम्मू-कश्मीर गया था। उनका कहना था कि घाटी में हालात सामान्य है चाहें तो वे दौरा कर सकते हैं। मैं विमान भेज दूंगा। मैने उनसे कहा था कि विमान की जरूरत नहीं है, मैं आपका निमंत्रण स्वीकार करूंगा और मैं जम्मू-कश्मीर आ जाऊंगा। लेकिन जब मैं वहां पहुंचा तो मुझे एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया। इस बात से यह स्पष्ट होता है ​कि कश्मीर में सब कुछ सामान्य नहीं है।

 ⁠

Read More: पत्र लिखने के बाद भी कर्मचारियों के तबादले नहीं होने से कांग्रेस विधायकों में नाराजगी, सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात

हम यह जानना चाहते हैं कि जम्मू—कश्मीर के लोग किस स्थिति में हैं। अगर उन्हें हमारी जरूरत है तो हम उनकी मदद करेंगे। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि हमें एयरपोर्ट से ही लौटा दिया गया। हमारे साथ के प्रेस लोगों के साथ बुरा व्यवहार किया गया और पीटा गयां यह स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैंं।

Read More: फिर उठी ज्योतिरादित्य सिंधिया को PCC चीफ बनाने की मांग, समर्थकों ने आलाकमान को दी पार्टी छोड़ने की धमकी

वहीं, दूसरी ओर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। राज्यपाल मलिक ने कहा है कि उन्होंने कहा कि अब उनकी यहां कोई जरूरत नहीं है। उनकी जरूरत तब थी जब उनके सहयोगी संसद में बोल रहे थे। यदि वह वर्तमान स्थिति को और बढ़ाना चाहते हैं और दिल्ली में उनके द्वारा बताए गए झूठ को दोहराना चाहते हैं, तो यह अच्छा नहीं है।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की चाची निर्मला कुमारी सिंहदेव का उपचार के दौरान निधन


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"