Rahul Gandhi Meet Mochi Chetram: जिस चप्पल की सिलाई राहुल गांधी ने की, अब उसकी कीमत हो गई इतने लाख रुपए! पर रामचेत ने किया बेचने से इनकार

Rahul Gandhi Meet Mochi Chetram: जिस चप्पल की सिलाई राहुल गांधी ने की, अब उसकी कीमत हो गई इतने लाख रुपए! पर रामचेत ने किया बेचने से इनकार

  •  
  • Publish Date - August 2, 2024 / 08:50 AM IST,
    Updated On - August 2, 2024 / 08:50 AM IST

सुलतानपुर: Rahul Gandhi Meet Mochi Chetram कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ज्यादा से ज्यादा लोगों के रूबरू हो रहे हैं। इस कड़ी में एक बार फिर राहुल गांधी सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित मोची राम चेत के दुकान पहुंचे। यहां उन्होंने बैठकर अपने हाथों से चप्पल की सिलाई की। जिसके बाद जूते-चप्पलों की मरम्मत का काम करने वाले मोची चेतनाम का नाम इस समय हर ओर छाया हुआ है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल के लिए उन्हें 10 लाख रुपये तक की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया। इसकी वजह राम चेत ने बताई और कहा- वह कांच के फ्रेम में उस ‘लकी’ चप्पल को रखना चाहते हैं।

Read More: इन राशि के जातकों को आज होगा बड़ा लाभ, कार्यक्षेत्र में ​होगी उन्नति और मिलेगा मान-सम्मान 

राम चेत सुर्खियों में

Rahul Gandhi Meet Mochi Chetram जिले के कूरेभार क्षेत्र के विधायक नगर में स्थित राम चेत मोची की दुकान पर पिछले दिनों राहुल गांधी के बैठने पर आज राम चेत सुर्खियों में है। राहुल गांधी के उनकी दुकान पर बैठने से उनका भाग्य ही बदल गया है। राम चेत से जब यह पूछा गया कि राहुल गांधी जब से आपकी दुकान पर आए हैं आप कैसा महसूस कर रहे हैं, तो राम चेत ने कहा, ‘‘ मेरी तो दुनिया ही बदल गई है। मुझे जो कोई नहीं जानता था अब मेरी दुकान पर आकर मेरे साथ सेल्फी लेते हैं।

Read More: #SarkaronIBC24: केरल के वायनाड पहुंचे राहुल-प्रियंका, लैंडस्लाइड में अब तक 270 से अधिक लोगों की मौत 

राम चेत के पार्टनर हो गए राहुल गांधी

जब सवाल किया गया कि इस चप्पल का वह क्या करेंगे तो राम चेत ने सहज अंदाज में कहा- मैं इसे शीशे में फ्रेम कराकर अपनी दुकान में रखूंगा। राहुल गांधी अब हमारे दुकान के पार्टनर हो गए हैं। मेरी दुकान पर बैठकर राहुल गांधी ने चप्पल की सिलाई का काम किया है इसलिए वह मेरे पार्टनर हो चुके हैं।

Read More: Big Picture with RKM: आरक्षण और मंदिर से जुड़े अदालतों के दो अहम निर्णय.. क्या होगा देश की राजनीति पर इनका असर? देखें फैसलों के पीछे की बिग पिक्चर

आपको बता दें कि राहुल गांधी के हाथों से सिली गई चप्पल के दाम चढ़ते जा रहे हैं। लोग इन चप्पलों के लिए लाखों रुपए कीमत चुकाने को तैयार हैं। सुल्तानपुर सिटी में रहने वाले एक बुज़ुर्ग संकटा प्रसाद त्रिपाठी कहते हैं कि रामचेत मोची को राहुल की सिली चप्पलों को बेचने के लिए अलग-अलग जगहों से ऑफ़र आ रहे हैं लेकिन वह इसे न बेचने के अपने फ़ैसले पर कायम हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp