Rahul Gandhi accuses Modi of sarkari pariwar: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार बन गई है। वहीं इस 2024 का चुनाव बेहद ही दिलचस्प रहा। इस चुनाव ने कई मिथ तोड़ने के साथ कुछ रिवर्स ट्रेंड भी दिखाए। सबसे अहम ट्रेंड यह था कि अल्टरनेटिव मीडिया और सोशल मीडिया पर विपक्षी स्पेस का मजबूत होकर उभरकर सामने आया।
Rahul Gandhi accuses Modi of sarkari pariwar: वहीं मोदी कैबिनेट के गठन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे। कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं।
पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे।
कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं! pic.twitter.com/eAlfemxAJk
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2024