नई दिल्ली: Rahul Gandhi in Parliament: दो दिनों के अवकाश के बाद आज सोमवार को एक बार फिर से लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू हुआ। संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद आज राहुल गांधी का सदन में आक्रमक तरीके से भाषण दिया। उन्होंने सबसे पहले संवधान की कॉपी लेकर भाषण की शुरुआत की।
Rahul Gandhi in Parliament जिसके बाद राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर सदन में दिखाई। जिसके बाद राहुल गांधी ने विभिन्न धर्मगुरुओं की भी तस्वीर दिखाई। साथ ही उन्होंने सिख, इसाई और बुद्ध जैसे विभिन्न धर्मा का सहारा लेते हुए हुए कहा कि, सभी धर्मों से हमें यह सीख मिलती है कि- डरो मत, डराओ मत।
जब राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर सदन में दिखाई तो स्पीकर ने उन्हें टोक दिया और कहा कि यह नियमों के उचित नहीं है। हालांकि राहुल गांधी ने कहा कि भगवान शिव की तस्वीर के जरिए मैं कुछ बताना चाहता हूं। उन्होंने, भगवान शिव के गले में लिपटे सर्प, हाथ में डमरू-त्रिशूव और हाथ की मुद्रा का व्याख्या करते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा।
इस दौरान राहुल गांधी ने कुरान में भी न डरने और न डराने की बात कही गई है। उन्होंने महावीर जैन, गौतम बुद्ध और ईसाई धर्म का भी नाम लिया। इन सभी का नाम लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सभी धर्मों ने न डरने और न डराने की बात कही गई है। राहुल गांधी ने कहा, ” पीएम कहते हैं कि (महात्मा) गांधी मर चुके हैं और गांधी को एक फिल्म द्वारा पुनर्जीवित किया गया था। क्या आप अज्ञानता को समझ सकते हैं?… एक और बात जो मैंने देखी वह यह है कि सिर्फ एक धर्म नहीं है जो साहस की बात करता है। सभी धर्म साहस की बात करते हैं।”
The PM speaks directly to God. We’re all biological but the PM claims to be a non-biological being.
The PM said Gandhi is dead and he was revived by a movie. Can you understand the ignorance?
Gandhi is not dead.
Gandhi is alive!
: LoP Shri @RahulGandhi in Lok Sabha pic.twitter.com/FxcgFKvjh1
— Congress (@INCIndia) July 1, 2024