Rahul Gandhi in Parliament: राहुल गांधी ने संसद में क्यों दिखाई भगवान शिव की तस्वीर? सदन में मचा हंगामा

Rahul Gandhi in Parliament: राहुल गांधी ने संसद में क्यों दिखाई भगवान शिव की तस्वीर? सदन में मचा हंगामा

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 04:16 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 04:16 PM IST

नई दिल्ली: Rahul Gandhi in Parliament: दो दिनों के अवकाश के बाद आज सोमवार को एक बार फिर से लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू हुआ। संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद आज राहुल गांधी का सदन में आक्रमक तरीके से भाषण दिया। उन्होंने सबसे पहले संवधान की कॉपी लेकर भाषण की शुरुआत की।

Read More: Omar Abdullah on Three New Criminal Laws: ‘ये हुकूमत भाजपा की हुकूमत नहीं है…’, जानें उमर अब्दुल्ला ने क्यों कही ये बात… 

Rahul Gandhi in Parliament जिसके बाद राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर सदन में दिखाई। जिसके बाद राहुल गांधी ने विभिन्न धर्मगुरुओं की भी तस्वीर दिखाई। साथ ही उन्होंने​ सिख, इसाई और बुद्ध जैसे विभिन्न धर्मा का सहारा लेते हुए हुए कहा कि, सभी धर्मों से हमें यह सीख मिलती है कि- डरो मत, डराओ मत।

Read More: IAS Transfer: एक साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले, मुख्य सचिव के बदलते ही हुआ बड़ा फेरबदल 

जब राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर सदन में दिखाई ​तो स्पीकर ने उन्हें टोक दिया और कहा कि यह नियमों के ​उचित नहीं है। हालांकि राहुल गांधी ने कहा कि भगवान शिव की तस्वीर के जरिए मैं कुछ बताना चाहता हूं। उन्होंने, भगवान शिव के गले में लिपटे सर्प, हाथ में डमरू-त्रिशूव और हाथ की मुद्रा का व्याख्या करते हुए सत्ता पक्ष पर निशाना साधा।

Read More: Amarnath Yatra 2024: दो दिनों 28 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, लगाए बोल बम के नारे 

सभी धर्मों में अहिंसा की बात

इस दौरान राहुल गांधी ने कुरान में भी न डरने और न डराने की बात कही गई है। उन्होंने महावीर जैन, गौतम बुद्ध और ईसाई धर्म का भी नाम लिया। इन सभी का नाम लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सभी धर्मों ने न डरने और न डराने की बात कही गई है। राहुल गांधी ने कहा, ” पीएम कहते हैं कि (महात्मा) गांधी मर चुके हैं और गांधी को एक फिल्म द्वारा पुनर्जीवित किया गया था। क्या आप अज्ञानता को समझ सकते हैं?… एक और बात जो मैंने देखी वह यह है कि सिर्फ एक धर्म नहीं है जो साहस की बात करता है। सभी धर्म साहस की बात करते हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp