Rahul Gandhi showed the picture of Lord Shiva in the House

Rahul Gandhi showed the picture of Lord Shiva : सदन में राहुल गांधी ने दिखाई भगवान शिव की तस्वीर, लोकसभा स्पीकर ने दी समझाइश, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- ‘अभी तो और हैं तस्वीरें’

सदन में राहुल गांधी ने दिखाई भगवान शिव की तस्वीर!Rahul Gandhi showed the picture of Lord Shiva in the House

Edited By :  
Modified Date: July 1, 2024 / 04:20 PM IST
,
Published Date: July 1, 2024 4:08 pm IST

Rahul Gandhi showed the picture of Lord Shiva : नई दिल्ली। दो दिन के अवकाश के बाद आज फिर से लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू हुआ। केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, नीट और अग्निपथ जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। इस दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संविधान पर संगठित हमले हो रहे हैं। तो वहीं राहुल गांधी ने कहा- शिव जी की फोटो देखिए, त्रिशूल जमीन में गढ़ा है। वह अहिंसा की बात करते हैं। आप लोग खुद को दिनभर हिंदू कहते हैं और हिंसा की बात करते हैं। आप लोग (भाजपा सांसदों की ओर इशारा करते हुए) हिंदू है ही नहीं।

read more : Mllikarjun Kharge in Parliament: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘RSS सच बोल रहा हैं’.. जानें किस मामले में मोहन भागवत से सहमत नजर आएं कांग्रेस चीफ खरगे

इस पर पीएम मोदी ने टोकते हुए कहा- पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गलत है। इस पर राहुल ने जवाब दिया कि आप, बीजेपी और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। इस पर संसद में हंगामा शुरू हो गया। अमित शाह ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की।

इससे पहले राहुल ने शिव जी की फोटो दिखाकर अपनी बात कही। पहले उन्हें लोकसभा स्पीकर ने यह कहकर रोक दिया कि किसी भी फोटो को दिखाना अलाउ नहीं है। बाद में राहुल ने शिव जी के सांप और त्रिशूल से अपनी प्रेरणा के बारे में बताते हुए शिव की फोटो दिखाई और जय महादेव कहा।

 

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “अभयमुद्रा कांग्रेस का प्रतीक है…अभयमुद्रा निर्भयता का संकेत है, आश्वासन और सुरक्षा का संकेत है, जो भय को दूर करता है और हिंदू, इस्लाम, सिख धर्म, बौद्ध धर्म और अन्य भारतीय धर्मों में दैवीय सुरक्षा और आनंद प्रदान करता है…. हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय ख़त्म करने की बात की है…लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, नफरत, असत्य की बात करते हैं…”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers