जयपुर: I am Hindu not Hindutvavadi राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस पार्टी आज महंगाई हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी महारैली का आयोजन किया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह रैली केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में एक संदेश देगी। इस रैली में सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी, सीएम भूपेश बघेल सहित देशभर के हजारों कांग्रेस नेता शरीक हुए हैं।
Read More: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 22 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
I am Hindu not Hindutvavadi रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय राजनीति में आज दो शब्दों के बीच प्रतिस्पर्धा हो रही है। हिंदू और हिंदूत्ववादी। मैं हिंदू हूं लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं हूं। महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी।
Read More: Kia Motors भारत में लॉन्च करने जा रहे नई एसयूवी Carens, जानिए खूबियां
वहीं, प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वही सरकार किसानों को खाद नहीं दिला पा रही। मैं ऐसे परिवारों से मिल कर आई हूं जिसके मुखिया ने खाद लेने के लिए लाइन में खड़े-खड़े दम तोड़ दिया।
In Indian politics today, there is a competition between two worlds — 'Hindu' and 'Hindutvavadi'. The two words have different meanings. I am Hindu but not Hindutvavadi… Mahatma Gandhi was a Hindu but Godse was Hindutavadi: Congress leader Rahul Gandhi at a rally in Jaipur pic.twitter.com/oslYi0e2eh
— ANI (@ANI) December 12, 2021