राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर झूठ नहीं बोलूंगा, चाहे राजनीतिक जीवन ही खत्म क्यों न हो जाए

राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर झूठ नहीं बोलूंगा, चाहे राजनीतिक जीवन ही खत्म क्यों न हो जाए

  •  
  • Publish Date - July 27, 2020 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव लगातार जारी है। वहीं, दूसरी ओर इस मसले को लेकर भारत के सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर भी चरम पर है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि चीन की घुसपैठ पर झूठ नहीं बोलने वाले हैं, चाहे उनका राजनीतिक जीवन ही क्यों न खत्म हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में घुसपैठ को नकारने और इस विषय पर झूठ बोलने वाले देशभक्त नहीं हैं।

Read More: बकरीद से पहले ‘गिरफ्तार’ हुई बकरी! बिना मास्क घूम रही थी बाजार में, लॉकडाउन का उल्लंघन का आरोप

राहुल गांधी ने अपने इस वीडियो में कहा है कि एक भारतीय होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता देश और इसकी जनता है। उन लोगों के बारे में आपका क्या ख्याल है जो कहते हैं कि प्रधानमंत्री से चीन पर आपके सवाल भारत को कमजोर कर रहे हैं? यह एकदम साफ है कि चीनी हमारे इलाके में घुस गए हैं। यह बात मुझे परेशान करती है। इससे मेरा खून खौलने लगता है कि कैसे एक दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया?

Read More: लॉकडाउन में पिकनिक मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने थमा दिया चालान

अब आप एक राजनीतिज्ञ के तौर पर चाहते हैं कि मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं तो ऐसा नहीं होने वाला है। मैंने उपग्रह की तस्वीरें देखी हैं, मैंने पूर्व सैन्यकर्मियों से बात की है। अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं तो मैं झूठ नहीं बोलने वाला। स्पष्ट कर दूं कि मैं ऐसा नहीं करने वाला. चाहे मेरा पूरा भविष्य डूब जाए लेकिन मैं झूठ नहीं बोल सकता।

Read More: नेता-जनप्रतिनिधिओं को IMA ने दी सलाह, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का करें पालन..आयोजनों से रहें दूर

चीन की घुसपैठ के मुद्दे को पिछले कई हफ्तों से उठा रहे राहुल गांधी ने दावा किया है कि मेरा मानना है कि वो लोग जो चीनियों के हमारे देश में घुसने के बारे में झूठ बोल रहे वही लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं। मेरे ख्याल में जो लोग झूठ बोल रहे और कह रहे हैं कि चीनी भारत में नहीं घुसे हैं, वो देशभक्त नहीं हैं। इसलिए स्पष्ट कह दूं कि मैं चिंता नहीं करता, चाहे इसका राजनीतिक मूल्य भी चुकाना पड़े। मैं चिंता नहीं करता चाहे मेरा राजनीतिक जीवन पूरी तरह खत्म हो जाए। जहां तक भारतीय क्षेत्र का संबंध है, मैं इस बारे में केवल सच बोलूंगा।

Read More: भारत में कोरोना के मामले में मृत्यु दर में गिरावट जारी, अब तक 9 लाख से अधिक संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे घर