नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी लगातार कई अलग-अलग मुद्दों पर मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने विदेशी अखकारों की कटिंग शेयर करते हुए आरोप किया है कि भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप पर भाजपा और आरएसएस का कंट्रोल है। इसका इस्तेमाल वे फेक न्यूज वायरल करने के लिए करते हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा-आरएसएस भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं।इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफ़रत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं। आख़िरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है।
Read More: आसमान में उड़ रहे ड्रोन पर ईगल ने किया अटैक, पलभर में कर दिया तबाह
दरअसल एक विदेशी अखबार ने बीते एक रिपोर्ट प्रकाशित किया था। इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि भारत में कई लोगों ऐसे हैं जो सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। अखबार की रिपोर्ट में बीजेपी नेता टी रजा की फेसबुक पोस्ट का जिक्र भी किया गया है। इस पोस्ट में टी राजा ने कहा था रोहिंग्या मुसलमानों को गोली मार देनी चाहिए। मुस्लिमों को देशद्रोही बताया था और मस्जिद गिराने की भी धमकी दी थी। हालांकि टी राजा के इस पोस्ट का विरोध फेसबुक कर्मचारियों ने किया था।
भाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं।
इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफ़रत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं।
आख़िरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है। pic.twitter.com/PAT6zRamEb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2020