नई दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर बृहस्पतिवार को शहीदों को नमन किया और इस घटना में मारे लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
ये भी पढ़ें- एशिया में सबसे ज्यादा रिश्वत की दर भारत में : ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल
उन्होंने एक ‘टेलीग्राम’ संदेश में कहा, ‘‘26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए वीरों को नमन। मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने नफरत और हिंसा की उस भयावह घटना में अपने प्रियजनों को खोया।’’
ये भी पढ़ें- माराडोना के निधन से खेल जगत में मातम, केरल ने खेल क्षेत्र में की 2 .
गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई में प्रवेश कर गए और विभिन्न स्थानों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए थे।