Rahul Gandhi On Agniveer Yojana: बिहार। देशभर में लोकसभा चुनाव के छह चरणों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं। 1 जून को सातवें और अंतिम चरण पर वोटिंग होनी हैं। इस चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान होगा। सभी पार्टियां जोरो- शोरों से प्रचार कर रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित कर हुए यह कह दिया कि INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे।
बता दें कि राहुल गांधी बिहार के बख्तियारपुर पहुंच हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा – नरेंद्र मोदी जो अपने आप को देशभक्त कहते हैं, उन्होंने हिंदुस्तान के वीर-जवानों का अपमान किया है। अग्निवीर हो सवाल पुछते हुए राहुल गांधी ने एक नवजवान को मंच पर बुलाया और कहा, कि ये विकास कुमार हैं इन्हे अग्निवीर स्कीम थोड़ी भी अच्छी नहीं लगी। पता है क्यों, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने दो तरीके के शहीद बनाए हैं। राहुल गांधी ने विकास कुमार नाम के इस अग्निवीर का वीडियो भी सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया।
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज बिहार में, जनसभा के दौरान अग्निवीर विकास कुमार से चर्चा हुई तो उस बहादुर युवा की पीड़ा उसकी आंखों से बह निकली। नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है। हम दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे – INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर योजना खत्म करेंगे।
आज बिहार में, जनसभा के दौरान अग्निवीर विकास कुमार से चर्चा हुई तो उस बहादुर युवा की पीड़ा उसकी आंखों से बह निकली।
नरेंद्र मोदी की अग्निवीर योजना देश की सेना और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है।
हम दो तरह के शहीद नहीं बनने देंगे – INDIA की सरकार बनते ही हम सबसे पहले अग्निवीर… pic.twitter.com/5e5r7HwZG7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2024
डीयू : दीवार पर ‘एनटीए भंग करो’ का नारा लिखने…
3 hours ago