Rahul Gandhi on Constitution: ‘हम जान दे देंगे, लेकिन संविधान पर आंच नहीं आने देंगे..’, भरे मंच से राहुल गांधी ने कही ये बातें

Rahul Gandhi on Constitution: 'हम जान दे देंगे, लेकिन संविधान पर आंच नहीं आने देंगे..', भरे मंच से राहुल गांधी ने कही ये बातें

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 03:39 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 04:34 PM IST

Rahul Gandhi on Constitution: नई दिल्ली। देश में आज तीसरे चरण पर वोटिंग जारी है। बता दें कि आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही  है, जिसमें बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ प्रमुख राज्यों में 93 सीटें शामिल हैं। लोगों में तीसरे चरण के मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। तपती गर्मी के बीच लोग वोट देने पहुंच रहे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव के अन्य चरणों पर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने दिग्गजों का दौरा भी जारी है। इसी बीच झारखंड दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे।

Read more: Sambhal Lok Sabha Election 2024 : मुस्लिम मतदाताओं को नहीं करने दिया जा रहा मतदान? छीने जा रहे पहचान पत्र, संभल लोकसभा में प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस ने अपनी सफाई में कही ये बात 

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि भाजपा सांसदों से लेकर डिप्टी सीएम तक सबने रट लगा रखी है – संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे। मोदी चाहते हैं कि ये किताब खत्म हो जाए और इस देश पर उनका राज चले।

Read more: Muslims Reservation in India: मुस्लिमों को आरक्षण के मांग पर भड़की भाजपा.. कहा, ‘राजद के MY समीकरण में M प्राथमिक हो गया और Y पीछे रह गया’..

राहुल गांधी ने कगा, कि मोदी और RSS संविधान बदल कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण और उनके अधिकार छीन लेना चाहते हैं। हम ये कभी नहीं होने देंगे। हम जान दे देंगे, लेकिन संविधान पर आंच नहीं आने देंगे। संविधान के लिए हम सभी जान देने के लिए तैयार हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp