राहुल गांधी ने कहा 200 किसानों की मौत हो गई, राज्यसभा में दो ​मिनट का मौन रखने मैं अकेले खड़ा हुआ तो विपक्ष के लोग भी खड़े हुए लेकिन BJP के नहीं | Rahul Gandhi said that 200 farmers died, standing alone in the Rajya Sabha keeping silence for two minutes

राहुल गांधी ने कहा 200 किसानों की मौत हो गई, राज्यसभा में दो ​मिनट का मौन रखने मैं अकेले खड़ा हुआ तो विपक्ष के लोग भी खड़े हुए लेकिन BJP के नहीं

राहुल गांधी ने कहा 200 किसानों की मौत हो गई, राज्यसभा में दो ​मिनट का मौन रखने मैं अकेले खड़ा हुआ तो विपक्ष के लोग भी खड़े हुए लेकिन BJP के नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : February 13, 2021/1:12 pm IST

जयपुर। राजस्थान में किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित अजमेर की किसान ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने आज यहां अजमेर और नागौर में किसान रैली में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन में 200 किसान शहीद हुए लेकिन लोकसभा, राज्यसभा में सांसद दो मिनट के लिए मौन खड़े नहीं हुए। इसलिए मैंने कहा कि मैं अपने भाषण के बाद अकेले दो मिनट के लिए शांत खड़ा हो जाऊंगा और जो साथ खड़ा होना चाहता है हो जाए। विपक्ष के सब लोग खड़े हुए लेकिन बीजेपी का एक आदमी खड़ा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: होली के बाद देशभर में शुरू हो जाएगी सभी यात्री ट्रेन? जानिए रेलवे ने क्या कहा?

राजस्थान के नागौर में राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना के समय मज़दूरों ने हाथ जोड़कर नरेंद्र मोदी से रेल, बस की टिकट मांगी, मतलब 100-200 रुपये मांगे। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं एक रुपया नहीं दूंगा, मगर उसी समय नरेंद्र मोदी ने 1,50,000 करोड़ का हिन्दुस्तान के सबसे अमीर लोगों का कर्जा माफ किया।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की शिव सागर में ‘असम बचाव जनसभा’, संसदीय सचिव विकास उपा…

अजमेर में किसान ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांध ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं किसानों से बात करना चाहता हूं, किस चीज के बारे में बात करना चाहते हैं। जब तक आप ये कानून वापस नहीं लेंगे तब तक ​हिन्दुस्तान का एक किसान आप से बात नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जब ये कानून लागू होंगे तब हिन्दुस्तान के किसी भी युवा को रोजगार नहीं मिलेगा। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं विकल्प दे रहा हूं, हां विकल्प दे रहे हैं और वो तीन विकल्प हैं भूख, बेरोजगारी और आत्महत्या।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2021 लोकसभा से पास, राज्य के …

कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय है। यह 40 करोड़ लोगों का व्यवसाय है। नरेंद्र मोदी चाहते हैं यह उनके दो मित्रों के हवाले हो जाए। अगर नरेंद्र मोदी के ये कानून लागू हो गए तो सिर्फ किसान को ही नुकसान नहीं होगा बल्कि सभी को होगा।