Rahul Gandhi on Agniveer: नई दिल्ली। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को संसद सत्र के छठे दिन लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इस सत्र के छटवें दिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर बात की। संसद में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर भी सवाल उठाए।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए अपनी जान देने वाले अग्निवीरों को शहीद नहीं मानते। मोदी सरकार के लिए अग्निवीर ‘Use and Throw’ मजदूर हैं। अग्निवीर सेना की स्कीम नहीं है, ये PMO की स्कीम है। हम सरकार में आएंगे तो अग्निवीर योजना को हटा देंगे क्योंकि ये सेना, सैनिक और देशभक्तों के खिलाफ है।
प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए अपनी जान देने वाले अग्निवीरों को शहीद नहीं मानते।
मोदी सरकार के लिए अग्निवीर ‘Use and Throw’ मजदूर हैं।
अग्निवीर सेना की स्कीम नहीं है, ये PMO की स्कीम है।
हम सरकार में आएंगे तो अग्निवीर योजना को हटा देंगे क्योंकि ये सेना, सैनिक और देशभक्तों के… pic.twitter.com/XvNjexGCFz
— Congress (@INCIndia) July 1, 2024
राहुल गांधी के इस बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीर शहीद को एक करोड़ मुआवजा दिया जाता है। अग्निवीर पर राहुल गांधी गलत बयान ना दें। वह सदन को गुमराह कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, कि सदन झूठ बोलने की जगह नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा, अग्निवीर जैसी योजना कई देशों में है, वहां किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
Follow us on your favorite platform: