राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर SEBI प्रमुख और मोदी पर बोला हमला, कहा ‘स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री जेपीसी से जांच के खिलाफ क्यों’

Rahul Gandhi released a video on SEBI : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...विपक्ष के नेता के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आपके ध्यान में लाऊं कि भारतीय शेयर बाजार में एक महत्वपूर्ण जोखिम है क्योंकि शेयर बाजार को नियंत्रित करने वाली संस्थाएँ समझौता कर चुकी हैं

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 09:20 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 09:20 PM IST

नईदिल्ली। Rahul Gandhi released a video on SEBI अमेरिका की शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट आने के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और उसकी प्रमुख माधवी पुरी बुच विपक्ष के निशाने पर हैं। मामले में अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सेबी की प्रतिष्ठा को उसके चेयरपर्सन पर लगे आरोपों ने गंभीर रूप से ठेस पहुंचाई है।

read more:  विदेश सचिव मिस्री नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मिले; द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत हुई

Rahul Gandhi released a video on SEBI लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “…विपक्ष के नेता के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आपके ध्यान में लाऊं कि भारतीय शेयर बाजार में एक महत्वपूर्ण जोखिम है क्योंकि शेयर बाजार को नियंत्रित करने वाली संस्थाएँ समझौता कर चुकी हैं… अडानी समूह के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर आरोप है कि ऑफशोर फंड का उपयोग करके शेयर स्वामित्व और मूल्य हेरफेर करना अवैध है।

अब यह सामने आया है कि सेबी की अध्यक्ष माधबी बुच और उनके पति की उन फंडों में से एक में रुचि थी। यह एक विस्फोटक आरोप है क्योंकि इसमें आरोप लगाया गया है कि अंपायर खुद समझौता कर चुके हैं… देश भर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न हैं- सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया है? यदि निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं, तो कौन जिम्मेदार होगा- पीएम मोदी, सेबी अध्यक्ष, या गौतम अडानी?… नए और बहुत गंभीर आरोप सामने आए हैं, क्या सुप्रीम कोर्ट एक बार फिर इस मामले की स्वतः संज्ञान लेगा? अब यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी इस मामले की जांच जेपीसी द्वारा किए जाने के खिलाफ क्यों हैं।”

read more:  सेबस्टियन को आईओसी अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल होने पर करेंगे विचार

बुच ने आरोपों को बताया निराधार

इससे पहले बुच और उनके पति धवल ने आरोपों को निराधार बताया था। दंपति ने कहा कि हिंडनबर्ग पूंजी बाजार नियामक की विश्वसनीयता पर हमला कर रही है और चेयरपर्सन के चरित्र हनन का भी प्रयास कर रही है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया है कि उसे संदेह है कि अदाणी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने में सेबी की अनिच्छा का कारण यह हो सकता है कि बुच की अदाणी समूह से जुड़े विदेशी फंडों में हिस्सेदारी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp