नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तरांखड के अल्मोड़ा में बस हादसे में कई लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि राज्य प्रशासन को पीड़ित परिवारों के लिए त्वरित मुआवजा तथा घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करना चाहिए।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक निजी बस गहरी खाई में गिर गई जिससे इसमें सवार कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसे का समाचार बेहद पीड़ादायक है। कई लोगों की जान चली गई और कई घायल हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। शासन व प्रशासन से अपील है कि पीड़ितों को त्वरित मुआवजा दिया जाए और घायलों के समुचित इलाज के लिए पूरे बंदोबस्त किए जाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रभावितों की हरसंभव मदद व सेवा करनी चाहिए।’’
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।’’
उन्होंने कहा कि प्रशासन से अपेक्षा है कि वह सभी पीड़ित परिवारों को पूरा समर्थन दें।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे राहत और बचाव कार्य में हरसंभव सहयोग करें।’’
इस घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ‘‘अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि राहत एवं बचाव कार्यों में यथासंभव मदद करें।’’
भाषा हक
हक मनीषा
मनीषा