टेस्टिंग किट की कमी पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, प्रति मिलियन भारतीयों के लिए केवल 149 परीक्षण ?

टेस्टिंग किट की कमी पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, प्रति मिलियन भारतीयों के लिए केवल 149 परीक्षण ?

  •  
  • Publish Date - April 14, 2020 / 10:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की ​टेस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोरोना परीक्षण के मामले में टेस्टिंग किट खरीदी और उसमें हो रही देरी को गंभीर मामला बताया है। राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में परीक्षण की किटों की खरीद में देरी और अभी भी इनकी गंभीर कमी है।

ये भी पढ़ें: कल होगी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक, कोरोना से निपटने के लिए मेगाप्लान पर होगी च…

उन्होने कहा कि प्रति मिलियन भारतीयों के लिए केवल 149 परीक्षणों के साथ, हम अब लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) की श्रेणी में हैं। राहुल गांधी ने कहा कि जन परीक्षण वायरस से लड़ने की कुंजी है। वर्तमान में हम इस खेल में कहीं नहीं हैं, यानि बहुत पीछे हैं।

ये भी पढ़ें: राष्ट्र को दिए संबोधन के बाद पीएम मोदी ने बदली ट्विटर अकाउंट की प्र…

बता दें कि स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के अुनसार कल तक भारत में 2,06,212 टेस्ट किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोनो वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9352 हो गई है, जिनमें 8048 कोरोना के सक्रिय मामलों हैं। 980 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश में अब तक कोरोना से 324 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें: 3 मई रात्रि 12 बजे तक संचालित नहीं की जाएंगी यात्री ट्रेन, रेलवे लौ…