Rahul Gandhi On Adani: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर गौतम अडानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सफाई पेश करने की भी मांग की है। दरअसल, लंदन के अखबार में छपी एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला है। राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन कर अडानी समूह, कोयला कीमतों और मोदी सरकार के फैसलों को लेकर कई सवाल खड़े किए । इतना ही नहीं अखबार की रिपोर्ट का हवाला देकर कारोबारी समूह के मुखिया पर 32 हजार करोड़ रुपये की ‘चोरी’ के आरोप लगाए हैं।
Rahul Gandhi On Adani: राहुल ने फाइनेंशियल टाइम्स अखबार की रिपोर्ट दिखाकर आरोप लगाए हैं कि अडानी समूह गलत कीमत दिखाकर ज्यादा पैसा वसूल रहा है। उन्होंने कहा, ‘अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वो कोयला हिंदुस्तान पहुंचता है, तो उसका रेट बदल जाता है। डबल हो जाता है। ऐसे तकरीबन 12 हजार करोड़ रुपये अडानी जी ने जनता की जेब से निकाला है। कैसे? कोल प्राइस को गलत दिखाकर यहां बिजली के दामों को बढ़ाकर।’
Rahul Gandhi On Adani: राहुल ने आरोप लगाए हैं कि अडानी जी की ‘रक्षा प्रधानमंत्री कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पीएम अडानी जी की जांच क्यों नहीं करा रहे हैं। हमने संसद से जनसभाओं तक यह बात उठाई।’ उन्होंने कहा, ‘…अडानी जी को सुरक्षा दी जा रही है, वह सिर्फ एक व्यक्ति दे सकता है और दूसरा कोई नहीं दे सकता…। मैं प्रधानमंत्री की मदद करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं उनसे कह रहा हूं की सफाई दीजिए।’
ये मामला हिंदुस्तान की जनता से चोरी किए गए 32 हजार करोड़ रुपए का है।
कोई भी 32 हजार करोड़ रुपए चोरी करेगा, उसकी जांच होगी। हमारी सरकार बनने पर हम इसकी जांच कराएंगे।
: @RahulGandhi जी pic.twitter.com/5V5DWu5oDd
— Congress (@INCIndia) October 18, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें–