Rahul Gandhi Net Worth : पांच सालों में इतनी बढ़ गई राहुल गांधी की संपत्ति, हाथ में सिर्फ 55 हजार कैश, जानें और क्या-क्या है उनके पास

राहुल गांधी हर साल करते हैं इतने करोड़ की कमाई, Rahul Gandhi Net Worth, Rahul Gandhi ki Sampatti, Rahul Gandhi ki kamai

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 10:10 PM IST,
    Updated On - April 4, 2024 / 12:24 AM IST

नई दिल्लीः Rahul Gandhi Net Worth  लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने बुधवारको केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में राहुल गांधी बताया है कि उनकी सालाना कमाई एक करोड़ रुपये से अधिक है। 2022-23 के वित्तीय वर्ष में राहुल गांधी की वार्षिक आय 1,02,78,680 रुपये रही। 21-22 में कांग्रेस नेता ने 1,31,04,970 करोड़ रुपये कमाए। 20-21 में 1,29,31,110 करोड़, 19-20 में 1,21,54,470 करोड़ और 18-19 में 1,20,37,700 करोड़ कमाए। उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55,000 रुपये है।

Read More : Diabetes Care: जानिए गर्मियों में कैसा हो शुगर के मरीजों का खानपान..? 

बीमा पॉलिसी में 61 लाख का निवेश

Rahul Gandhi Net Worth  हलफनामे के मुताबिक उनके नाम पर बैंक में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है। राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, जो 100 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हैं। इसके अलावा कांग्रेस सांसद के पास 4,33,60,519 रुपये के अन्य कंपनियों शेयर हैं।  3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स हैं और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी उन्होंने 15,21,740 रुपये का निवेश किया हुआ है। उन्होंने पोस्ट ऑफिस, बीमा पॉलिसी में 61,52,426 रुपये का निवेश किया हुआ है। वायनाड सांसद के पास 4,20,850 रुपये की जूलरी है। राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है।

Read More : AAP MP Sanjay Singh Latest News : ‘जेल के ताले टूटेंगे-अरविंद केजरीवाल छूटेंगे’..! तिहाड़ जेल से बाहर आते ही संजय सिंह ने भरी हुंकार, कह डाली ये बड़ी बात 

11 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्तियां

वायनाड के सांसद के पास 11 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अचल संपत्तियां हैं, जिसमें दिल्ली के महरौली में दो कृषि भूमि शामिल है, इसमें उनकी बहन प्रियंका गांधी का भी मालिकाना हक है। 2.346 और 1.432 एकड़ की इन दोनों जमीनों की कीमत करीब 2,10,13,598 रुपए है। हालांकि, राहुल गांधी के पास अपना व्यक्तिगत घर नहीं है, लेकिन उनके पास गुरुग्राम की दो कॉमर्शियल बिल्डिंग्स का मालिकाना हक है, जिनकी कीमत 9 करोड़ रुपये से अधिक है।

साल 2019 में थी इतनी संपत्ति

वहीं साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये है, उस समय उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन भी था। पिछले 5 साल में राहुल गांधी की संपत्ति में करीब 5 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp