Ilhan Omar and Rahul Gandhi: अमरीका में ‘भारत विरोधी सांसद’ से राहुल गांधी की मुलाक़ात!.. फिर हमलावर BJP.. कांग्रेस बोली ‘करा लीजिये कार्रवाई’

गोयल ने कहा कि जो महिला कहे कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं, उनके साथ जब राहुल गांधी दिखते हैं तो देश का ही नहीं हर देशवासी का भी अपमान करते हैं।

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 04:45 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 05:08 PM IST

नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अमेरिकी सांसद इल्हान उमर और अन्य से राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर बुधवार को कांग्रेस नेता की आलोचना की तथा आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भारत-विरोधी रुख के लिए पहचाने जाने वाले लोगों से विदेशों में मुलाकात कर ‘खतरनाक और शरारतपूर्ण गतिविधियों’ में शामिल हो रहे हैं। (Rahul Gandhi met MP Ilhan Omar in America) भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी पहले ‘बचकानी गतिविधियों’ में लिप्त रहते थे, लेकिन अब वह ‘खतरनाक और शरारतपूर्ण गतिविधियों’ में लिप्त हैं।

Read Also: Earthquake : राजधानी में भूकंप के झटके..रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता, इन राज्यों की भी हिली धरती

भाजपा का चौतरफा हमला

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक नेता प्रतिपक्ष ने घोषित भारत-विरोधी सांसद से मुलाकात की और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने अमेरिकी सांसद इल्हान उमर से मुलाकात की, जो अपने भारत-विरोधी रुख और बयानों के लिए बदनाम हैं।’’

सिख समुदाय पर नेता प्रतिपक्ष की टिप्पणियों का जिक्र करते हुए त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि उन्हें (गांधी को) खालिस्तानी अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून का समर्थन प्राप्त है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इसी के साथ राहुल गांधी ने भारत-विरोधी मित्रों की अपनी सूची में एक नया दोस्त जोड़ा है।

त्रिवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में पत्रकार मुशफिकुल फजल के साथ राहुल की एक तस्वीर भी दिखाई और कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए उनपर वैसे लोगों से मिलने का आरोप लगाया जो भारत-विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल की मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘लाल घेरे में यह महिला अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्हान उमर है। खालिस्तान तथा कश्मीर अलग देश बनाने का लगातार समर्थन करती है। अभी अमेरिका में राहुल गांधी जी इसी एजेंडे के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।’’

Read Also: Chandrapur News: बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने, करंट की चपेट में आने से 4 किसान की मौत, इलाके में फैली सनसनी 

Rahul Gandhi in America

गांधी अमेरिका की चार-दिवसीय यात्रा पर हैं। उनका पहला पड़ाव शनिवार को डलास में था। इससे पहले, दिन में गांधी ने यूएस कैपिटोल में सांसदों के एक समूह के साथ बैठक की। कांग्रेस ने भारत के संबंध में अपने विवादास्पद रुख के लिए जानी जाने वाली उमर से राहुल की मुलाकात को लेकर हो रही आलोचनाओं को खारिज कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा (केंद्र) सरकार में है, इसलिए वह अमेरिकी राजदूत को तलब करे और अगर उसे ऐसा कुछ लगता है तो कार्रवाई करे।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि बहुत दुख होता है जब कांग्रेस के नेता विदेश जाकर बार-बार भारत का अपमान करते हैं और हर भारतवासी को शर्मिंदा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के उनके दौरे की जो खबरें आ रही हैं, वे बहुत ही दुखद हैं। वह भारत-विरोधी ताकतों से मिलते हैं। ऐसी महिला जो बार-बार भारत की आलोचना करती है, ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ और पाकिस्तान के साथ खड़ी दिखती है तथा कश्मीर के भारत का अभिन्न अंग होने की भी आलोचना करती हैं, उसके साथ राहुल गांधी दिखते हैं।’’

गोयल ने कहा कि जो महिला कहे कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं, उनके साथ जब राहुल गांधी दिखते हैं तो देश का ही नहीं हर देशवासी का भी अपमान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसकी घोर निंदा करता हूं। राहुल गांधी अब भारत के प्रति कोई संवेदना भी नहीं रखते हैं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp