Rahul Gandhi met Danish Ali
Rahul Gandhi met Danish Ali : नई दिल्ली। लोकसभा में बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी चौरतरफा घिर गए हैं। बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। दानिश अली ने बिधूड़ी पर कार्रवाई के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी भी लिखी है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (21 सितंबर) को बीएसपी सांसद दानिश अली से उनके घर जाकर मुलाकात की।
Rahul Gandhi met Danish Ali : दानिश अली से मिलने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि नफरत के बजाार में मोहब्बत की दुकान खुल रही है। दानिश ने भी राहुल से मुलाकात के बाद भावुक होते हुए कहा कि उन्हें राहुल से मिलकर लगा कि वह अकेले नहीं है। राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि इन बातों को अपने दिल से मत लगाना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना। मुझे उनकी बातों से राहत मिली और अच्छा लगा कि मैं अकेला नहीं हूं।
Rahul Gandhi meets Danish Ali, says “Nafrat ke Bazaar mein Mohabbat ki Dukan”
Read @ANI Story | https://t.co/X0OEXFuUfW#RahulGandhi #DanishAli #RameshBidhuri pic.twitter.com/o5ojaBB2gh
— ANI Digital (@ani_digital) September 22, 2023
21 सितंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिदूड़ी ने बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बीएसपी सांसद को भरे सदन में भद्दी गालियां दी थी। उन्हें उग्रवादी तक कह दिया था। बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब बिधूड़ी ये सब बोल रहे थे, तब उनके पीछे डॉक्टर हर्षवर्धन बैठे हंस रहे थे। बाद में ट्रोल होने पर उन्होंने सफाई दी।