Rahul Gandhi Oath: शपथ ग्रहण के दौरान ये बड़ी भूल कर बैठे राहुल गांधी! सांसदों के याद दिलाने पर वापस लौटे स्पीकर के पास

Rahul Gandhi Oath: शपथ ग्रहण के दौरान ये बड़ी भूल कर बैठे राहुल गांधी! सांसदों के याद दिलाने पर वापस लौटे स्पीकर के पास

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 07:15 PM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 07:15 PM IST

Rahul Gandhi Oath: नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत हो गई है। दूसरे दिन भी कई नवनिर्वाचित सांसदों ने सांसद पथ की शपथ ली, इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान राहुल गांधी से एक गलती हो गई।

Read more: Asaduddin Owaisi Jai Palestine Row: ओवैसी ने लगाए इस देश के जयकारे, सत्ता पक्ष ने जताई आपत्ति, प्रोटेम स्पीकर ने लिया ये बड़ा एक्शन

दरअसल, शपथ लेने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी  स्पीकर से बिना मिले ही सीधे साइन करने के लिए चले गए। इससे पहले की वो ज्यादा आगे जा पाते सके पहले कांग्रेस के अन्य सांसदों ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि वह स्पीकर से मिले ही नहीं हैं। इसके बाद राहुल गांधी वापस स्पीकर के पास गए और उनका अभिवादन किया। बता दें कि राहुल गांधी सांसदी की शपथ लेने के दौरान एक हाथ में संविधान की प्रति पकड़े नजर आए। राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा लगाया।

Read more: Parliament Session: कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए जारी किया तीन लाइन का व्हिप, कल लोकसभा में मौजूद रहने का दिया आदेश 

बता दें कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड, दो लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं। अभी वे उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद हैं। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में लगभग 4 लाख 5 हजार वोटों से जीते। उन्हें 689,173 वोट हासिल हुए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp