Rahul Gandhi Oath: नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत हो गई है। दूसरे दिन भी कई नवनिर्वाचित सांसदों ने सांसद पथ की शपथ ली, इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान राहुल गांधी से एक गलती हो गई।
दरअसल, शपथ लेने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी स्पीकर से बिना मिले ही सीधे साइन करने के लिए चले गए। इससे पहले की वो ज्यादा आगे जा पाते सके पहले कांग्रेस के अन्य सांसदों ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि वह स्पीकर से मिले ही नहीं हैं। इसके बाद राहुल गांधी वापस स्पीकर के पास गए और उनका अभिवादन किया। बता दें कि राहुल गांधी सांसदी की शपथ लेने के दौरान एक हाथ में संविधान की प्रति पकड़े नजर आए। राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा लगाया।
बता दें कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड, दो लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं। अभी वे उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद हैं। राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में लगभग 4 लाख 5 हजार वोटों से जीते। उन्हें 689,173 वोट हासिल हुए हैं।
अमित शाह ने ‘सुषमा भवन’ का उद्घाटन किया
54 mins ago