भारत जोड़ो यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी ने किया बड़ा खुलासा, कहा कन्याकुमारी में मुझे ठंड लग रही थी, लेकिन जब मैंने बच्चे देखे….

Rahul Gandhi made a big disclosure during the conclusion of Bharat Jodo Yatra :बच्चों को देखकर राहुल को मिली प्रेरणा

  •  
  • Publish Date - January 30, 2023 / 02:37 PM IST,
    Updated On - January 30, 2023 / 03:39 PM IST

Rahul Gandhi made a big disclosure : श्रीनगर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा की गूंज न सिर्फ संसद बल्कि देश के हर कोने में गूंजी है। इस यात्रा के समापन के दौरान न सिर्फ गांधी परिवार बल्कि कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता इस यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे। बता दें कि ये यात्रा 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। जो कि आज 145 दिनों के लंबे सफर के बाद आज श्रीनगर में जा के खत्म हुई है।

यह भी पढ़े : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट; अडाणी ट्रांसमिशन तीन दिन में 41 प्रतिशत टूटा

बच्चों को देखकर राहुल को मिली प्रेरणा

बता दें कि समापन कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने एक बड़ा खुलासा किया। कांग्रेस नेता ने कहा जब में कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी। मैंने कुछ बच्चे देखे। वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे। मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।

यह भी पढ़े : ‘आर्या’ मुझे सशक्तिकरण का एहसास कराती है: सुष्मिता सेन

यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने बताया अपना अनुभव

145 दिनों तक चली इस यात्रा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने करीबन 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 4000 किलोमीटर की दूरी तय कर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंची। जहां राहुल गांधी ने रविवार को ऐतिहासिक लाल चौक जाकर तिरंगा फहराया और कहा कि भारत से किया गया वादा पूरा हो गया है। उन्होंने यात्रा को अपने जीवन का सबसे गहरा और सुंदर अनुभव बताया।

यह भी पढ़े :मोदी सरकार की चीन नीति ‘डीडीएलजे- डिनाइ, डिस्ट्रैक्ट, लाइ एंड जस्टिफाइ’ है : कांग्रेस

इन राज्यों से होकर निकली भारत जोड़ो यात्रा

Rahul Gandhi made a big disclosure : भारत जोड़ो यात्रा ने 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 4,080 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं, 100 से अधिक बैठकों, 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से होकर गुजरी है। जिसको लेकर आज कांग्रेस पार्टी के लोगों में ख़ुशी की लहर है। अब देखने यह है कि इस यात्रा से आने वाले चुनाव में कितना प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़े : आश्रम 3 की इस हसीना ने कातिलाना अदाओं से ढाया कहर, बोल्ड अवतार पर टिकी फैंस की नजर

समापन कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कही ये बात

हालांकि इस यात्रा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ़ कर दिया है कि ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गई। तो वही इस यात्रा  के अंतिम दिन में शामिल होने पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा -आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा।