राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष पद की गरिमा घटायी : वैष्णव

राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष पद की गरिमा घटायी : वैष्णव

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 07:42 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 07:42 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रीजीजू ने सोमवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा में ‘अत्यधिक गैर जिम्मेदाराना भाषण’ देकर नेता प्रतिपक्ष के जिम्मेदारी भरे पद की गरिमा को कम किया है।

उन्होंने गांधी पर हिंदुओं को कथित तौर पर हिंसा से जोड़ने और झूठ फैलाकर उनका ‘गंभीर अपमान’ करने का आरोप भी लगाया।

संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सदन में गांधी के भाषण में किये गए कई दावों को चुनौती दी है और लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की है।

‘अग्निपथ योजना’ और अयोध्या में विकास परियोजनाओं के दौरान वहां के निवासियों के लिए मुआवजे को लेकर गांधी की ओर से लगाए गए आरोपों की आलोचना करते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उन्हें अपनी बात साबित करनी होगी या माफी मांगनी होगी।

वैष्णव ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों को 1,253 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया गया और उनके पुनर्वास में मदद की गई।

भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का हिंदुओं का अपमान करने का इतिहास रहा है। इस दौरान उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे के धर्म को लेकर किये गये कथित ‘आतंकवाद’ संबंधी कटाक्ष का हवाला दिया।

त्रिवेदी ने कहा कि गांधी ने इस बार एक सांसद के रूप में शपथ भगवान के नाम पर नहीं ली। उन्होंने पूछा, ‘‘वर्ष 2014 में उन्होंने हिंदी में ‘ईश्वर’ के नाम पर शपथ ली थी। वर्ष 2014 के बाद से ऐसा क्या बदलाव आया है?’’

भाषा

संतोष प्रशांत

प्रशांत