तिरुवनंतपुरम, चार जून (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दो लाख से अधिक मतों की भारी बढ़त कायम कर ली है।
निर्वाचन आयोग द्वारा दोपहर 12.13 बजे तक उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल गिने गए 3,77,905 मतों में से राहुल गांधी को 2,25,691 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाकपा उम्मीदवार एनी राजा को 96,677 वोट मिले और भाजपा के प्रत्याशी के. सुरेंद्रन 50,713 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
गांधी ने 2019 में वायनाड लोकसभा सीट से कुल 10,92,197 में से 7,06,367 वोट पाकर भारी अंतर से जीत हासिल की थी।
भाषा हक हक नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
3 hours ago