‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सिर्फ टी-शर्ट क्यों पहने हैं राहुल गांधी? मध्यप्रदेश की ये तीन लड़कियां है कारण…

'भारत जोड़ो यात्रा' में सिर्फ टी-शर्ट क्यों पहने हैं राहुल गांधी? मध्यप्रदेश की ये तीन लड़कियां है कारण...Why is Rahul Gandhi wearing only T-shirt in 'Bharat Jodo Yatra'?

  •  
  • Publish Date - January 10, 2023 / 06:06 AM IST,
    Updated On - January 10, 2023 / 06:20 AM IST

चंडीगढ़ : Rahul Gandhi is wearing T-shirt only because of these three girls : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद टी-शर्ट पहनने को लेकर चल रही चर्चा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में “फटे कपड़ों में कांपती” हुई तीन गरीब लड़कियों से मिलने के बाद मार्च के दौरान केवल टी-शर्ट पहनने का फैसला किया। राहुल ने कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह सफेद टी-शर्ट क्यों पहन रखी है, क्या मुझे ठंड नहीं लगती। मैं आपको कारण बताता हूं। जब यात्रा शुरू हुई थी… केरल में, मौसम गर्म और उमस भरा था, लेकिन जब हमने मध्यप्रदेश में प्रवेश किया, तो थोड़ा ठंडा था।”

Read More : मौलवियों ने जारी किया फतवा, कहा- हर किसी को जिहाद का अधिकार….

Rahul Gandhi is wearing T-shirt only because of these three girls : हरियाणा के अंबाला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “एक दिन फटे कपड़ों में तीन गरीब बच्चियां मेरे पास आईं… जब मैंने उन्हें पकड़ा तो वे कांप रही थीं क्योंकि उन्होंने अच्छे कपड़े नहीं पहने थे। उस दिन मैंने फैसला लिया कि जब तक मैं नहीं कांपूंगा, तब तक टी-शर्ट ही पहनूंगा।” गांधी ने कहा कि वह उन लड़कियों को एक संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं कांपने लगूंगा, तब मैं स्वेटर पहनने के बारे में सोचूंगा। मैं उन तीन लड़कियों को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको ठंड लग रही है, तो राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी।”

Read More : Aaj Ka Rashifal: बजरंग बलि को बेहद प्रिय है ये तीन राशियां, मुसीबतों से हमेशा करते हैं रक्षा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें