हरियाणा: Rahul Gandhi Ignore Raj Babbar हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान में आज राहुल गांधी अपनी विजय संकल्प यात्रा लेकर नूंह पहुंचे। यहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए एक बार फिर राहुल गांधी ने शेर वाला बयान दे दिया है। लेकिन इस दौरान राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Rahul Gandhi Ignore Raj Babbar सामने आए वीडियो में राहुल गांधी अपना संबोधन खत्म कर मंच से जाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, मंच पर खड़े एक्टर और नेता राज बब्बर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते हैं, लेकिन राहुल गांधी उन्हें देखते भी नहीं और आगे निकल जाते हैं। राहुल गांधी का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर राहुल गांधी को ट्रोल किया जा रहा है। राहुल गांधी का ये @SocialTamasha नाम के X अकाउंट पर शेयर किया गया है।
वहीं, आज हरियाणा के नुंह में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जंगल में शेर अकेला मिलता है, लेकिन कांग्रेस में सारे शेर एक साथ घूमते मिलेंगे। कांग्रेस का कार्यकर्ता का नेचर होता है कि वो नफरत को नफरत से नहीं मोहब्बत से काटता है। राहुल गांधी ने कहा कि जहां भी बीजेपी ने नफरत का बाजार खोला है वहां हमने मोहब्बत की दुकान खोली है। बीजेपी वाले नफरत फैलाते है और देश को तोड़ने का काम करते हैं।
राहुल ने आगे कहा कि , “इस चुनाव में लड़ाई संविधान की हो रही है, जो देश के गरीब लोगों को मिला है वो संविधान ने दिया है। ये जनता का संविधान है और ये आपकी रक्षा करता है। बीजेपी और आरएसएस के लोग इसे खत्म करने में लगे है। अगर संविधान चला गया तो गरीबों के पास कुछ नहीं बचेगा। धन पैसा सब चला जाएगा और चुने हुए 20-25 लोगों के हाथ में सबकुछ होगा। कांग्रेस पार्टी हर चुनाव में विचारधारा की लड़ाई लड़ती है।
Read More: एक नवंबर को बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय और संस्थाएं, जारी किया गया आदेश…देखें
अमेरिका वाला किस्सा सुनाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका में उनको हरियाणा के लोग मिले और उन्होंने अपनी समस्या बताई कि उनको हरियाणा में रोजगार नहीं मिल सकता इसलिए वो लोग अपना खेत बेचकर 50 लाख रुपए देकर अमेरिका गए। वे लोग अलग-अलग देशों से होकर गुजरे और उसके बाद पनामा के जंगलों से होकर अमेरिका पहुंचे।
देखिए घमंड की पराकाष्ठा!
72 साल के राज बब्बर ने @RahulGandhi को नमस्कार किया, लेकिन घमंडी शहज़ादे ने उस पर कोई प्रतिक्रिया तक नहीं दी। pic.twitter.com/xeT498OD7j— Social Tamasha (@SocialTamasha) October 3, 2024