Rahul Gandhi defamation case: राहुल गांधी के शुरू हुए ‘अच्छे दिन’.. मानहानि के इस केस में मिली जमानत.. CM और डिप्टी CM को भी मिल चुकी हैं राहत..

बीजेपी सरकार पर कांग्रेस ने विज्ञापन में साल 2019 से 2023 के दौरान बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया था।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2024 / 02:32 PM IST,
    Updated On - June 7, 2024 / 02:32 PM IST

बेंगलुरु: मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कर्नाटक की विशेष अदालत की तरफ से जमानत दे दी गई है। कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी एमएलसी केशव प्रसाद ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया था। इस मामले को लेकर आज राहुल गांधी अदालत में पेश हुए थे। जहां उनको मानहानि के मामले में जमानत दे दी गई। राहुल गांधी कोर्ट में पेश होने के लिए शुक्रवार को बेंगलुरु पहुंचे थे।

NDA Meeting Live From Parliament: नीतीश कुमार ने की नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश तो लगा लिया गले.. चुने गए सर्वसम्मति से NDA के नेता

Rahul Gandhi gets bail in defamation case

कोर्ट ने राहुल गांधी को ये राहत व्यक्तिगत रूप से पेश होने के दौरान दी है। कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को करेगा। दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले न्यूज़पेपर में अपमानजनक विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी।

सिद्धारमैया को भी जमानत

बीजेपी सरकार पर कांग्रेस ने विज्ञापन में साल 2019 से 2023 के दौरान बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया था। बीजेपी ने इस मामले को लेकर कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। इस केस में ही कोर्ट ने 1 जून को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को जमानत दी थी। जस्टिस केएन शिवकुमार ने राहुल गांधी को 7 जून को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp