सूरत। Rahul Gandhi gets bail : सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। ‘मोदी सरनेम’ मामले में सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में दोषी करार दे दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2019 में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। इस मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थोड़ी देर में सूरत कोर्ट राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में फैसला सुनाएगा। बताया जा रहा है कि अगर सूरत कोर्ट का फैसला राहुल गांधी के पक्ष में नहीं आता है तो वो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। बता दें मानहानि के जिस मामले में राहुल गांधी दोषी करार दिए गए हैं। उसमें उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई।
Read More : Edible Oil Price: खुशखबरी! सस्ता हो गया खाने का तेल, कीमतों में आई भारी गिरावट
Rahul Gandhi gets bail : इसके साथ ही खबर मिल रही है की राहुल गांधी को जामनत मिल गई है। सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर 30 दिन के लिए रोक लगाई है। सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है। बता दें 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान ‘मोदी सरनेम’ पर विवादित टिप्पणी की थी। जिपर उन्हें 2 साल की सजा सुना गई है। इसके साथ ही बता दें राहुल को सूरत कोर्ट ने जमानत दे है।