कांग्रेस सत्ता में आई तो राहुल प्रधानमंत्री बनने के शत प्रतिशत हकदार: सिंघवी

कांग्रेस सत्ता में आई तो राहुल प्रधानमंत्री बनने के शत प्रतिशत हकदार: सिंघवी

  •  
  • Publish Date - September 2, 2024 / 04:05 PM IST,
    Updated On - September 2, 2024 / 04:05 PM IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य अभिषेक सिंघवी ने सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘गंभीरता’ और मुद्दों के प्रति समर्पण की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए शत प्रतिशत हकदार होंगे।

सिंघवी ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह भी कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की संजीदगी से सभी लोग परिचित हो गए हैं और लोगों को यह विश्वास हो गया है कि उनकी करनी और कथनी में फर्क नहीं है ।

उन्होंने कहा, ‘जो लोग राहुल गांधी का मजाक बनाते थे, वो आज किस तरह से सहमे हुए हैं। राहुल गांधी दोहरी बात नहीं करते, वह मुद्दों पर बात करते हैं। वह संजीदा हैं। आज हर तबके तक उनकी गंभीरता पहुंच गई है, सबने सही पहचान कर ली है।’

उनके मुताबिक लोगों को विश्वास हो गया है कि राहुल गांधी जो कहते हैं वो करते हैं जो कि देश के प्रधानंत्री के संदर्भ में बिल्कुल उलट बात है।

राहुल गांधी की प्रतिष्ठा और गंभीरता पर सिंघवी ने कहा कि यह सब राहुल गांधी का कमाया हुआ है और अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो क्या कोई उन्हें अनदेखा कर सकता है?

यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी भविष्य के प्रधानमंत्री हैं तो उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है तो 100 फीसदी।’

लोकसभा में 10 साल के अंतराल के बाद यह पहली बार है जब एक नेता प्रतिपक्ष है, क्योंकि सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के पास 16वीं और 17वीं लोकसभा में इस पद के लिए दावा करने को लेकर आवश्यक 10 प्रतिशत सदस्य नहीं थे।

राहुल इस बार लोकसभा में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले वह तीन बार अमेठी और एक बार वायनाड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

भाषा हक दिलीप नरेश

नरेश