राहुल गांधी के खिलाफ फिर से मानहानि का मुक़दमा, अब इस अदालत ने भेजा हैं समन, जानें क्या हैं मामला

  •  
  • Publish Date - March 30, 2023 / 03:29 PM IST,
    Updated On - March 30, 2023 / 03:38 PM IST

Rahul Gandhi Defamation case: (Patna) पहले सूरत कोर्ट से दो साल की सजा और फिर लोकसभा से अपनी सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मोदी सरनेम पर टिप्पणी करके खुद के लिए संकट पैदा करने वाले राहुल गांधी को इसी मामले में अब फिर से कोर्ट ने समन भेजा हैं। उन्हें अगले महीने 12 अप्रेल को पेश होने को कहा गया हैं।

CM भूपेश ने अपने निवास में कराया कन्या भोजन, प्रदेशवासियों को रामनवमी की दी बधाई

दरअसल राहुल गांधी के खिलाफ मोदी सरनेम पर टिप्पणी के मामले में मानहानि का एक और मुकदमा भाजपा के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दर्ज कराया हैं। इसी सिलसिले में राहुल गांधी को बिहार की राजधानी पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट की तरफ से समन जारी हुआ हैं।

IPL 2023 के मैचों नहीं नजर आएंगे ये धाकड़ 17 खिलाड़ी! प्रतियोगिता शुरू होने से पहले फैन्स के लिए आई टेंशन वाली खबर

Rahul Gandhi Defamation case: बता दें की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 में अपने भाषण में
‘मोदी’ सरनेम के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में गुजरात के सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी के सजा तय होने के बाद जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत उन्हें संसद से अपनी सदस्यता गंवानी पड़ी थी। सदस्यता से जुड़े इसी विवाद पर कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। कांग्रेस भाजपा पर लोकतंत्र को खत्मकरने का भी आरोप लगा रही हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक